Home आपकी बात दो दिन से लापता नाबालिग के शव को SDRF की टीम ने ढूंढ निकाला, पीएम रिपोर्ट में होगा मौत के कारणों का खुलासा

दो दिन से लापता नाबालिग के शव को SDRF की टीम ने ढूंढ निकाला, पीएम रिपोर्ट में होगा मौत के कारणों का खुलासा

by Naresh Sharma

रायगढ़। रायगढ़ जिले मे दो दिन से लापता युवक के शव को SDRF की टीम ने आज ढूंढ निकाला है, मामले की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर पुरे मामले को जांच मे ले लिया है।
मिली जानकारी के अनुसार लैलूंगा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम कुर्रा निवासी निलेश नायक, पिता बेनुधर नायक उम्र 17 वर्ष जो की 3 नवम्बर की सुबह से लापता हो गया था, परिजनों ने इसकी सुचना लैलूंगा थाने मे दर्ज भी कराई थी। गाँव के ग्रामीणों ने बताया था की युवक को लैलूंगा के खम्हार डेम के जामबहर स्थिति पाकुट डेम की तरफ जाते हुए देखा गया था।
लिहाजा युवक के पानी मे डूबने की आशंका को देखते हुए लापता युवक की खोजबीन की जा रही थी, इसी बीच SDRF की टीम ने युवक के शव को गहरे पानी से ढूंढ निकाला। युवक की लाश मिलने की जानकारी लगते ही मौके पर लोगों की भारी भीड़ जुट गई।
डेम मे युवक की लाश मिलने की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने बताया की इस मामले मे मर्ग कायम कर जांच की जा रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया है, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही युवक के मौत के कारणों का पता चल सकेगा।

related posts