Home आपकी बात नक्सलियों ने बिजली मिस्त्री की हत्या का शव सड़क में फेंका, पुलिस मुखबिरी के अलावा पैसा लूटने का आरोप, पर्चे में लिखा……पढ़िये पूरी खबर

नक्सलियों ने बिजली मिस्त्री की हत्या का शव सड़क में फेंका, पुलिस मुखबिरी के अलावा पैसा लूटने का आरोप, पर्चे में लिखा……पढ़िये पूरी खबर

by Naresh Sharma

जगदलपुर। छत्तीसगढ़ के जगदलपुर जिले में नक्सलियों ने एक बिजली मिस्त्री को सीआईडी के तहत काम करने का आरोप लगाते हुए मौत की सजा देने का मामला सामने आया है। नक्सलियों के द्वारा शव के पास छोडे गए पर्चे में पुलिस मुखबिरी और पैसा लूटने का भी आरोप लगाया गया है।


इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार आज सुकमा जिले के इंजरम भेज्जी मार्ग में एक युवक का शव पाया गया, साथ ही एक नक्सली पर्चा भी बरामद हुआ, मृतक की शिनाख्त गांव के ही बिजली मिस्त्री के रूप में किया गया, साथ ही मृतक के पास मिले पर्चे में नक्सलियों ने मृतक के ऊपर पुलिस मुखबिरी के साथ ही ग्रामीणों से पैसा लूटने, सीआईडी के तहत काम करने का आरोप भी लगाया है।


युवक के शव के पास मिले पर्चे में बताया गया कि पोडियम जोगा योलमपल्ली थाना अंतर्गत पालाम डामू निवासी था, 2006 से जनता नक्सली पार्टी के विरोध करते आया है, बीमा योजना के नाम से 3 लाख रु. जनता का लूट कर सलवा जुडुम मे सक्रिय रूप से शामिल हुआ, साथ ही साथ बिजली मिस्त्री नौकरी के नाम से सीआईडी काम कर रहा था। जोगा द्वारा दिए गए समाचार आधार पर कई लोगों को गिरफ्तार, मारपीट, जेल भेजना, कुछ लोगों को फर्जी मुठभेड़ में मरवा चुका है। इतना ही नही आम जनता को नक्सली समर्थक के नाम से डरा-धमका रहा था, इन मामलों को लेकर कई बार जनता पार्टी द्वारा समझाईश दी थी। लेकिन पार्टी को ही जन विरोधी कह कर जनता पार्टी विरोधी काम मे जुट काम कर रहा था, जोगा की मौत के लिए भी केन्द्र राज्य सरकार जिम्मेदार होने की बात कोन्टा एरिया कमेटी द्वारा लिखा गया है।

देखिये नक्सलियों ने पर्चे में क्या लिखा…


बहरहाल बिजली मिस्त्री का शव मिलने के बाद पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिये भेजते हुए मामले की जांच में जुट गई है।

related posts