Home छत्तीसगढ़ Dantewada: दंतेवाड़ा में नक्सली ने किया आत्मसमर्पण तो एसपी ने कटवाया केक, अब तक 601 नक्‍सलियों ने किया सरेंडर

Dantewada: दंतेवाड़ा में नक्सली ने किया आत्मसमर्पण तो एसपी ने कटवाया केक, अब तक 601 नक्‍सलियों ने किया सरेंडर

by Naresh Sharma

दंतेवाड़ा। Dantewada News: छत्‍तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में आज फिर एक नक्सली ने आत्मसमर्पण किया। जिले में समर्पित नक्सलियों का आंकड़ा अब 600 के पार पहुंच गया है। समर्पण करने वाले नक्सलियों का आंकड़ा 601 पहुंचा तो एसपी कार्यलय में समर्पित नक्सली हिड़मा से एसपी ने केक कटवाया और अपने हाथों से समर्पित नक्सली को केक खिलाया।

इस मौके पर डीआईजी सीआरपीएफ विनय कुमार, एसपी दंतेवाड़ा एसपी सिदार्थ तिवारी, जिला पंचायत सीईओ, सीआरपीएफ पुलिस के अन्य अधिकारी शामिल थे। दंतेवाड़ा जिले में अब तक 152 इनामी नक्सली जिसमें आठ लाख के पांच, 13 पांच लाख, तीन लाख के 11, दो लाख के दस, एक लाख के 113 नक्सली सहित 601 नक्सली अब तक मुख्यधारा में लौट चुके हैं।

जिले में 64 गांव से अब तक नक्सली दंतेवाड़ा में चलाए जा रहे लोन वर्राटू अभियान के तहत नक्सली मुख्यधारा में लौट चुके हैं। ओडिशा सहित दंतेवाड़ा के पड़ोसी जिला बीजापुर, सुकमा,नारायणपुर, बस्तर जिले के नक्सली भी दंतेवाड़ा में आकर लोन वर्राटू (घर वापसी अभियान) से प्रभवित होकर आत्म समर्पण कर रहें हैं।

related posts