Home मध्यप्रदेश MP News Video: खेतिया सेंधवा स्टेट हाईवे पर हुआ सड़क हादसा, 16 लोग हुए घायल, 3 की हालत गंभीर

MP News Video: खेतिया सेंधवा स्टेट हाईवे पर हुआ सड़क हादसा, 16 लोग हुए घायल, 3 की हालत गंभीर

by Naresh Sharma

MP News: बड़वानी,खेतिया सेंधवा स्टेट हाइवे पर शुक्रवार तड़के सड़क हादसा हो गया। मिनी ट्रक और लोडिंग वाहन की टक्कर में जिसमें 16 लोग घायल हो गए हैं जिनमें से 12 लोगों को रेफर किया गया। वहीं तीन लोग गंभीर रूप से घायल हुए है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पानसेमल से प्राप्त जानकारी के अनुसार खेतिया सेंधवा स्टेट हाईवे पर एक आइशर वाहन और लोडिंग वाहन की जोरदार भिड़ंत हो गई।

इसमें छोटे वाहन में सवार 16 लोग घायल हुए हैं। बताया जा रहा है घायल मजदूर है। मौके पर ग्रामीणों की सहायता से उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उपचार के लिए लाया गया। जहां बीएमओ डॉ. अरविंद किराड़े, डॉ. बमनका सहित अन्य डॉक्टर और स्वास्थ्यकर्मियों ने उनका प्राथमिक उपचार कर जिला अस्पताल रेफर किया है। घायलों में 11 ललवानिया ग्राम के तथा एक गोरीखेडा, एक बोरापानी वीरपुर महाराष्ट्र का बताया जा रहा है।

related posts