Home मध्यप्रदेश MP News: एचयूटी के संदिग्‍ध आतंकियों के अंतरराष्‍ट्रीय कनेक्‍शन सामने आने के बाद एनआइए को सौंपी जांच

MP News: एचयूटी के संदिग्‍ध आतंकियों के अंतरराष्‍ट्रीय कनेक्‍शन सामने आने के बाद एनआइए को सौंपी जांच

by Naresh Sharma

भोपाल। मप्र एटीएस द्वारा भोपाल, छिंदवाड़ा के अलावा तेलंगाना के हैदराबाद से गिरफ्तार हिज्‍ब-उत-तहरीर (एचयूटी) के 16 संदिग्‍धों को न्‍यायिक हिरासत में जेल भेजा जा चुका है। जांच के दौरान एचयूटी के इन सदस्‍यों के अंतरराष्‍ट्रीय कनेक्‍शन भी सामने आए। इसके बाद इस पूरे मामले की जांच राष्‍ट्रीय जांच एजेंसी (एनआइए) को सौंप दी गई है। प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्‍तम मिश्रा ने इस बात शुक्रवार को मीडियाकर्मियों से चर्चा के दौरान इस बात की जानकारी दी।

नरोत्‍तम ने कहा कि प्रदेश से पकड़े गए एचयूटी के सदस्यों के तार अन्य राज्यों से जुड़े होने के साथ उनके अंतरराष्ट्रीय कनेक्शन का भी पता चला है। इसलिए इस मामले की जांच और आगे की कार्रवाई अब एनआइए करेगी। मध्यप्रदेश शांति का टापू है और कोई भी व्यक्ति या संस्था अशांति फैलाने की कोशिश करेगी तो उसको कुचल दिया जाएगा। News updating…

related posts