Home मध्यप्रदेश MP News: मध्य प्रदेश के बुरहानपुर में शराब के नशे में बेटे ने की मां की हत्या

MP News: मध्य प्रदेश के बुरहानपुर में शराब के नशे में बेटे ने की मां की हत्या

by Naresh Sharma

MP News: बुरहानपुर, शाहपुर थाना क्षेत्र के खामनी गांव में मंगलवार रात शराब के नशे में धुत एक युवक ने दराती मारकर अपनी मां की हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपित बेटे को हिरासत में ले लिया है। उसके खिलाफ हत्या का प्रकरण दर्ज किया जा रहा है।

पुलिस अधीक्षक राहुल लोढ़ा ने बताया कि खामनी निवासी किशना शराब पीने का आदी है। मंगलवार रात्रि में शराब पीकर घर पहुंचा था मां जीजाबाई से और शराब पीने के लिए रुपये मांग रहा था। नहीं देने पर उसने दराती से मां जीजाबाई के सिर पर वार कर दिया, जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई। बुधवार सुबह पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा स्वजन को सौंप दिया है।

related posts