MP Election 2023 : छिंदवाड़ा। चुनाव में इवीएम को लेकर की गई एक पोस्ट पर संबंधित युवक के खिलाफ मामला दर्ज करने की कार्रवाई की जा रही है। दरअसल गगन चौधरी नामक युवक पर ये कार्रवाई की गई है। इंटरनेट मीडिया में प्रसारित भ्रामक न्यूज के संबंध में आज फेक न्यूज के लिये गठित जिला मीडिया सेल के नोडल अधिकारी अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी के.सी.बोपचे की अध्यक्षता में बैठक जिला निर्वाचन कार्यालय में संपन्न हुई।
गगन चौधरी की फेसबुक लिंक का अवलोकन किया गया
बैठक में गगन चौधरी की फेसबुक लिंक का अवलोकन किया गया जिसमें चौधरी ने इंटरनेट मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक पर भ्रामक पोस्ट “यदि 100 लोग चुनाव में खड़े हो गए तो चुनाव इवीएम से ना होकर मतपत्र से होगा” अपलोड कर निष्पक्ष मतदान को धूमिल करने का प्रयास किया है।
संबंधित व्यक्ति के विरुध्द वैधानिक कार्यवाही की जाएगी
इस भ्रामक पोस्ट पर सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा 4 अगस्त को जारी एसओपी में दिए गए निर्देशों के अनुसार निर्धारित प्रोफॉर्मा में मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मध्यप्रदेश भोपाल की ओर जानकारी प्रेषित की जाएगी। साथ ही एसओपी में दिए गए निर्देशों के अनुसार संबंधित व्यक्ति के विरुध्द वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।