Home देश-विदेश Modi-Albanese Meet: ऑस्ट्रेलियाई पीएम के सामने प्रधानमंत्री मोदी ने उठाया मंदिरों पर हमले का मुद्दा, जानिए क्या बात हुई

Modi-Albanese Meet: ऑस्ट्रेलियाई पीएम के सामने प्रधानमंत्री मोदी ने उठाया मंदिरों पर हमले का मुद्दा, जानिए क्या बात हुई

by Naresh Sharma

Modi-Albanese Meet: भारत दौरे पर आए ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज ने दिल्ली स्थित हैदराबाद हाउस में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मुलाकात की। बैठक के बाद दोनों नेताओं ने संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया।

इस दौरान पीएम मोदी ने बताया, मैंने ऑस्ट्रेलिया में मंदिरों पर हमले की खबरें देखी हैं। मैंने पीएम अल्बनीज को इस बात से अवगत करा दिया है और उन्होंने मुझे आश्वासन दिया है कि ऑस्ट्रेलिया में भारतीय समुदाय की सुरक्षा और भलाई उनके लिए प्राथमिकता है।

पीएम मोदी ने कहा, हमारी टीमें हमारे दोनों देशों के बीच एक व्यापक आर्थिक समझौते पर काम कर रही हैं। रक्षा के क्षेत्र में हमने पिछले कुछ सालों में उल्लेखनीय समझौते किए हैं जिसमें एक दूसरे की सेनाओं के लिए लॉजिस्टिक्स सपोर्ट भी शामिल है। हमारी सुरक्षा एजेसियों के बीच भी नियमित और उपयोगी सुचना का आदान प्रदान और हमने इसे और सुदृढ़ करने पर चर्चा की है।

आज हमने विश्वस्त और मजबूत वैश्विक सप्लाई चेन को विकसित करने के लिए भी आपसी सहयोग पर विचार विमर्श किया। हम क्लीन हाइड्रोजन और सोलर में भी साथ मिलकर काम कर रहे हैं।

related posts