Misdeed In Indore: इंदौर, द्वारकापुरी थाना क्षेत्र में दुष्कर्म का मामला सामने आया है। पुलिस ने एक युवती की शिकायत पर उसके दोस्त के खिलाफ केस दर्ज किया है। युवती को आरोपित बातचीत के बहाने ले गया था। भेरुघाट के घने जंगलों में ले गया और जबरदस्ती संबंध बना लिए। पीड़िता ने हाथ की नस काटी और घर लौटी।
टीआइ अलका मेनिया के मुताबिक ऋषिनगर निवासी 20 वर्षीय युवती की शिकायत पर आरोपित आकाश निवासी सिंधी कालोनी के खिलाफ केस दर्ज किया है। युवती ने कथनों में बताया कि आकाश सोमवार को उसे भेरुघाट ले गया और जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाए। आकाश ने युवती को धमकाया। युवती ने हाथ की नस काटी तब उसने घर छोड़ा। युवती ने मां व बहन को पुरी घटना बताई और मंगलवार को थाने आकर आकाश के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई। देर रात पुलिस ने पीड़िता का मेडिकल परीक्षण करवाया और केस दर्ज कर लिया। गुरुवार को पीड़िता के कोर्ट के समक्ष भी कथन करवाए जाएंगे।
इंस्टाग्राम पर हुई थी दोस्ती
टीआइ के मुताबिक एसआइ सपना डोडिया ने जब पीड़िता से बात की तो बताया वह 10वीं तक पढ़ी है और फिलहाल सिलाई व पार्लर का काम करती है। करीब चार महीने पूर्व ही आकाश से इंस्टाग्राम पर जान-पहचान हुई थी। दोनों एक-दूसरे से चैटिंग करते थे। रविवार को आकाश घर से कुछ दूर स्थित मेडिकल स्टोर पर मिलने आया था। पहले वह पीड़िता को फूटीकोठी चौराहा पर ले गया। यहां से उसने कहा कि आज रात भर साथ रहेंगे। आकाश पीड़िता को पहले सिंधी कालोनी स्थित साधू वासवानी बगीचे में रहे।
सुबह वह घुमाने के बहाने भेरुघाट ले गया और बातचीत के दौरान शारीरिक संबंध बनाए। पीड़िता ने आकाश के डर से हाथ की नस काट ली। वह घायल अवस्था में उसे घर लेकर आया। पीड़िता ने मंगलवार को स्वजन को पूरी घटना बताई और देर रात आरोपित के खिलाफ विभिन्न धाराओं में अपराध पंजीबद्ध करवाया।
धर्म परिवर्तन करवाने का आरोप
लसूड़िया थाना क्षेत्र की एक युवती ने आरोपित अक्षय चौधरी उर्फ अक्षय एलेक्जेंडर के खिलाफ शिकायत की है। अक्षय से शादीडाटकाम के माध्यम से दोस्ती हुई थी। आरोप है कि उसने शादी की चर्चा के बहाने एक होटल में बुलाया और शारीरिक संबंध बनाए। अक्षय क्रिश्चियन है। उसने पीड़िता पर भी धर्म परिवर्तन करने का दबाव बनाया था। पीड़िता ने कहा कि पुलिस ने केस तो दर्ज कर लिया लेकिन अक्षय को गिरफ्तार नहीं कर रही है। वह अग्रिम जमानत लेने का प्रयास कर रहा है।