Home मध्यप्रदेश Mandla News : निवास-बरेला मार्ग के भदारी के पास चलते ट्रक में लगी भीषण आग

Mandla News : निवास-बरेला मार्ग के भदारी के पास चलते ट्रक में लगी भीषण आग

by Naresh Sharma

Mandla News : मंडला, निवास से बरेला मार्ग के बीच सकरी घाटी के आगे ग्राम भदारी के पास अचानक उस समय भगदड़ मच गई जब चलते हुए ट्रक में आग लग गई। आग इतनी भीषण थी कि चालक और परिचालक को जलते हुए ट्रक से कूदकर अपनी जान बचानी पड़ी। स्‍थानीय लोगों ने सड़क हादसे की सूचना पुलिस को दी। पुलिस का कहना है क‍ि मामले की जांच कर रही हैं ।

मौके पर उपस्थित लोगों ने बताया कि रायपुर से दमोह लोहा लेकर ट्रक जा रहा था। चलतेे ट्रक में देखते ही देखते आग लग गई जब चालक को इसकी भनक लगी जब तक आग विकराल रूप ले चुकी थी। वही चालक और परिचालक ने कूदकर अपनी जान बचाई हैं। वही घटना की जानकारी दमकल वाहन को दी गई जानकारी मिलते ही दमकल वाहन मनेरी फेक्ट्री से बुलवाया गया। साथ ही ग्रामीणों द्वारा टैंकर की सहायता ओर मनेरी चौकी प्रभारी पकंज विश्वकर्मा की टीम द्वारा पहुंचा और आग पर काबू पाया गया हैं वही जब तक ट्रक का ज्यादा तर हिस्सा जल चुका हैं वही चालक ने बताया की ट्रक का पीछे का टायर फट गया था और तयार गरम हो गया जिससे आग लग गई थी।

related posts