Home आपकी बात श्री पंचमुखी हनुमान मंदिर में महाशिवरात्रि पर्व 26 फरवरी को

श्री पंचमुखी हनुमान मंदिर में महाशिवरात्रि पर्व 26 फरवरी को

by KhabarDoot Desk

रायगढ़ शहर के प्रमुख धार्मिक एवं सामाजिक आस्था का दरबार जहां विराजते हैं त्रिभुवनपति भगवान भोलेभंडारी, कलयुग में साक्षात चिरंजीवी संकटमोचन हनुमान जी एवं विश्व कल्याण के लिए तत्पर सद्गुरु श्री साईं नाथ महाराज जो कि बूजी भवन चौक में स्थित है, श्री पंचमुखी हनुमान साईं दरबार एवं सिद्ध पिप्लाक्षय महादेव मंदिर में कल दिनांक 26 फरवरी 2025, दिन बुधवार को महाशिवरात्रि का पर्व बड़ी धूमधाम एवं श्रद्धा पूर्वक मनाया जाएगा।
मंदिर के पट सुबह 6:30 बजे खुलकर रात्रि 9:30 बजे बंद होंगे। प्रातः काल में 7:15 बजे भगवान शिव जी एवं संकटमोचन हनुमानजी की आरती के पश्चात 8 बजे सदगुरू साईं बाबा की मंगल आरती प्रारंभ होगी एवं श्रद्धालुओं के लिए मंदिर समिती द्वारा प्रसाद के रूप में केला फल का वितरण पूरे दिन आगंतुक भक्तो में किया जाएगा। संध्या की आरती 6:20 बजे भगवान श्री भोले भंडारी से प्रारंभ होकर संकट मोचन हनुमान की आरती कर संपन्न होगी और श्री साईं बाबा जी की आरती रात्री 7 बजे प्रतिदिन की भांति ही संपन्न होगी।
रात्री में भगवान शिव शंकर जी का रुद्राभिषेक समिति के सदस्यों द्वारा मंदिर परिसर में किया जाएगा।
श्री पंचमुखी हनुमान सेवा समिति के अध्यक्ष कृष्ण कुमार केशरवानी एवं समस्त सदस्यों के द्वारा समस्त श्रद्धालुओं से विनम्र निवेदन है कि वे महाशिवरात्रि के दिन सपरिवार मंदिर पहुंच कर भोलेनाथ जी का आशीर्वाद प्राप्त कर पूण्य के भागी बने।

related posts