Home आपकी बात रामधुन में झूमा मधुबनपारा, गूंजता रहा सुंदरकांड का पाठ, अयोध्या में श्री रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा के अवसर पर वैष्णव समाज का धार्मिक कार्यक्रम

रामधुन में झूमा मधुबनपारा, गूंजता रहा सुंदरकांड का पाठ, अयोध्या में श्री रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा के अवसर पर वैष्णव समाज का धार्मिक कार्यक्रम

by Naresh Sharma

रायगढ़। अयोध्या में श्री रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा के अवसर पर वैष्णव समाज छत्तीसगढ़ की रायगढ़ इकाई ने सोमवार को दुर्गा मंदिर चौक, मधुबनपारा में विशेष आयोजन किया। इस दौरान पूरा मोहल्ला सुंदरकांड पाठ व भजन-कीर्तन से गूंजता रहा। इसके लिए विशेष रूप में बाहर से भजन गायक आमंत्रित किए गए थे। बाजे-गाजे के साथ सुमधुर भजन-कीर्तन व पाठ के बीच उपस्थित श्रद्धालुगण झूमत रहे।

अयोध्या में श्री रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा के अवसर पर पूरे देश के साथ रायगढ़ में भी विभिन्न आयोजन हुए। मंदिरों व गली-मोहल्लों में सुंदरकांड का पाठ व भजन-कीर्तन के साथ भंडारे का आयोजन किया गया। इसी कड़ी में वैष्णव समाज रायगढ़ के दुर्गा मंदिर चौक, मधुबनपारा में कर्मकांड, सुंदरकांड का पाठ व भजन-कीर्तन का आयोजन किया गया, जिसमें पूरे मोहल्ले के लोग शामिल हुए। सुंदरकांड का पाठ के लिए किरीतमाल से उत्तम महाराज को आमंत्रित किया गया, जिन्होंने अपनी मंडली के साथ सुमधुर प्रस्तुति दी। यह कार्यक्रम देर शाम तक चलता रहा। सुंदरकांड पाठ के बाद भगवान श्रीराम की महाआरती की गई। उसके बाद प्रसाद वितरण किया।

related posts