गौरेला पेण्ड्रा मरवाही। हाट बाजारों में खड़ी मोटर सायकल चुराने वाले अंतरराज्यीय चोर गिरोह के सरगना को पुलिस ने पकड़ने में कामयाबी हासिल की है। पुलिस ने आरोपी के पास से चोरी की 8 मोटर सायकल जब्त कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार गौरेला पेण्ड्रा मरवाही की पुलिस टीम दो बाईकों की चोरी के बाद पुलिस कर रही थी मामले की जांच में मध्य प्रदेश के अमलाई का रहने वाला है बाइक चोर राजेश पनिका को संदेह के आधार पर पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ की तो पूरे मामले का खुलासा हुआ।
आरोपी युवक के ,ारा पेंड्रा और उसके आसपास लगने वाले साप्ताहिक हाट बाजारों में खड़ी बाइकों को चोरी करने वाला चोर गिरोह के सरगने को पकड़ने में पुलिस ने सफलता पाई है, दरअसल पिछले कुछ दिनों से पेंड्रा थाना क्षेत्र में बाइकों की चोरी की घटनाएं बढ़ गई थी अभी बीते मन ही दो भाई चोरी हुई जिसके बाद पुलिस ने बाइक चोर गिरोह को पकड़ने के लिए तफ्तीश शुरू की, तफ्तीश के दौरान ही मध्यप्रदेश के अमलाई का रहने वाले राजेश पनिका के बारे में पुलिस को पता चला और पुलिस की जांच में यह बात सामने आई की राजेश पनिका ही बाईक चोरी की घटना को अंजाम दे रहा है , जिसके आधार पर पुलिस ने राजेश पनिका को धर दबोचा और उसके कब्जे से आठ चोरी की बाइक जप्त कर ली है, जिसमें पेंडा थाना क्षेत्र से चोरी हुई दो बाइक भी शामिल है।
हालांकि राजेश पनिका ने चोरी किए हुए बाइक के रजिस्ट्रेशन और इंजन चेचिस नंबर को भी हटा दिया है जिसकी वजह से बाइक की जानकारी नहीं मिल पा रही है पर पुलिस ने इस और जांच शुरू कर दी है, वही चोरी की गई बाइकों का दस्तावेज राजेश पनिका कैसे बनवाता था एवं उन्हें खुद बेचता था या किसी और व्यक्ति के माध्यम से बेचा करता था इसकी भी जांच पुलिस कर रही है।