Home आपकी बात किरोड़ीमल नगर पंचायत सीएमओ रामायण पाण्डेय एसीबी के हत्थे चढ़े, काम के बदले दस हजार की घुस मांगने का मामला

किरोड़ीमल नगर पंचायत सीएमओ रामायण पाण्डेय एसीबी के हत्थे चढ़े, काम के बदले दस हजार की घुस मांगने का मामला

by Naresh Sharma

टीम ने अधिकारी को लिया हिरासत में, चल रही पूछताछ
रायगढ़।
बिलासपुर से रायगढ़ पहुंची एसीबी की टीम ने नगर पंचायत सीएमओ को रामायण पाण्डेय को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है। एसीबी की टीम ने सीएमओ को 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। एसीबी की टीम नगर पंचायत सीएमओ से इस मामले में पूछताछ कर रही है।
मिली जानकारी के अनुसार, यह पूरा मामला रायगढ़ जिले के किरोड़ीमल नगर पंचायत का है। यहां नगर पंचायत सीएमओ रामायण पांडे ने मकान के व्यावसायिक उपयोग की अनुमति देने के लिए 10 हजार रुपए की मांग की थी। इसके बाद जब प्रार्थी सीएमओ को रिश्वत के पैसे देने के लिए पहुंचा। जैसे ही उसने सीएमओ को पैसे दिए वैसे ही एसीबी की टीम पहुंची और सीएमओ रामनारायण पांडे को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।
वरूण सिंह, आजाद चैक, किरोडीमल, जिला-रायगढ़ ने एन्टी करप्शन ब्यूरो, बिलासपुर में शिकायत की गई थी कि उसने अपनी कंपनी एम.एस. भवानी ट्रेडर्स का संचालन करने के लिये गुमाश्ता लाईसेंस प्रदान करने हेतु कार्यालय नगर पंचायत, किरोडीमल में आवेदन किया था जिसका लाईसेंस देने के एवज में आरोपी रामायण प्रसाद पांडेय, प्रभारी सी.एम.ओ. किरोड़ीमल नगर पंचायत ने 20 हजार रूपये की मांग की गई थी। प्रार्थी नगर पंचायत किरोड़ीमल के सीएमओ रामायण पाण्डेय को रिश्वत नहीं देना चाहता था, किंतु आरोपी को रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़वाना चाहता था। शिकायत सत्यापन के दौरान आरोपी ने प्रार्थी से 10 हजार रूपये ले लिये थे और आज सुनियोजित तरीके से ट्रेप आयोजित कर आरोपी रामायण प्रसाद पांडे को प्रार्थी से शेष 10 हजार रूपये रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा गया। आरोपी रामायण प्रसाद पांडे को गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध धारा 7 पीसीएक्ट 1988 के प्रावधानों के तहत् कार्रवाई की जा रही है।

related posts