रायगढ़। रायगढ़ जिले में शुक्रवार की सुबह मां बेटी की जली हुई लाश के अलावा एक व्यक्ति की फांसी पर लटकती लाश मिलने से पूरे गांव में सनसनी फैल गई। घटना की जानकारी के बाद घरघोड़ा पुलिस मौके पर पहुंचकर तीनों शवों को पीएम के लिये अस्पताल भेजते हुए पड़ोसियों से पूछताछ कर रही है।
मिली जानकारी के अनुसार रायगढ़ जिले के घरघोड़ा ब्लाक के अंतर्गत आने वाले ग्राम कमतरा में शुक्रवार की सुबह तीन लोगों की मौत के बाद सनसनी फैल गई है। इस पूरी घटना में सबसे महत्वपूर्ण पहलू यह है कि जिस घर में मां चांदनी गुप्ता 20 साल, बेटी आकांक्षा गुप्ता ढाई साल की जली हुई लाश मिली है , घर पूरी तरह आग में जल चुका था और घर के पास ही एक पेड में सुरेश गुप्ता 26 साल की फांसी पर लटकती हुई लाश मिली हैं। गांव के ग्रामीणों के अनुसार यह पूरा मामला हत्या के बाद आत्महत्या से जोड़ा जा रहा है।
आपसी विवाद के बाद हत्या
गांव के ग्रामीणों ने बताया कि यह पूरी घटना बीती रात की है। आज सुबह जब पुलिस गांव पहुंची तब घर पूरी तरह जला हुआ था जिसमें उसकी पत्नी चांदनी गुप्ता, बेटी आकांक्षा गुप्ता की जली हुई लाश बरामद की गई। बीती रात आपसी विवाद के बाद सुरेश गुप्ता ने अपनी पत्नी और बेटी की हत्या कर शव को पेट्रोल डालकर आग लगाने के बाद खुद भी फांसी के फंदे पर झूल गया। पुलिस ने तीनों शवों को पीएम के लिये भेज दिया है।
पड़ोसियों से पूछताछ
इस घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस सरपंच तथा पड़ोसियों से पूछताछ करते हुए जांच में जुट गई हैं। धरमजयगढ़ एसडीओपी सिद्धांत तिवारी ने तीन लोगों की पुष्टि करते हुए बताया कि इस पूरे मामले का खुलासा देर शाम तक हो जाएगा। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार दो लोगों की जली हुई लाश तथा एक का लाश पेड पर लटकी हुई मिली है।
क्या कहते हैं पुलिस अधीक्षक
रायगढ़ पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल ने बताया कि बीती रात पति पत्नी के बीच विवाद हुआ था जिसके बाद पति और अपने ढाई साल की बच्ची की हत्या कर दी और खुद फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया। इस मामले में आगे की जांच की जा रही है।