Home आपकी बात खरसिया पुलिस ने शराब रेड कार्रवाई में बाइक पर शराब परिवहन कर रहे युवक से 45 पाव देशी/अंग्रेजी शराब और बाइक की जप्त….

खरसिया पुलिस ने शराब रेड कार्रवाई में बाइक पर शराब परिवहन कर रहे युवक से 45 पाव देशी/अंग्रेजी शराब और बाइक की जप्त….

by Naresh Sharma

रायगढ़ । पुलिस अधीक्षक दिव्यांग कुमार पटेल के दिशा निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आकाश मरकाम व पुलिस अनुविभागीय अधिकारी खरसिया प्रभात कुमार पटेल के मार्गदर्शन पर खरसिया पुलिस क्षेत्र में जुआ-सट्टा, अवैध शराब पर अंकुश लगाने अभियान स्तर पर कार्यवाही कर रही है ।
इसी क्रम में आज खरसिया पुलिस को पेट्रोलिंग दौरान मुखबीर से सूचना मिली कि हेमंत डनसेना अपने ढाबा में अवैध बिक्री के लिए मोटर सायकल स्प्लेंडर पर शराब लेकर खरसिया से भालूनारा की ओर आ रहा है । सूचना पर खरसिया पुलिस मेन रोड़ चोढ़ा के पास घेराबंदी कर संदेही हेमंत डनसेना को हिरासत में लिया गया जिसके पास रखे बैग में रखे 35 पाव देसी प्लेन, 10 पाव जम्मू विस्की अंग्रेजी शराब एवं 02 पाव मैकडॉवेल नंबर वन शराब जुमला 45 पाव शराब कीमती 5,000 एवं शराब परिवहन में प्रयुक्त मोटरसाइकिल स्प्लेंडर सीजी 13 यू.बी. 7948 कीमती 20000 जप्त किया गया।
आरोपी- हेमंत डनसेना पिता पूरन लाल डनसेना 26 साल निवासी ग्राम भालूनारा थाना खरसिया के विरुद्ध थाना खरसिया में धारा 34(2),59(क) आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई कर आरोपी को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है ।

related posts