Home आपकी बात अवैध शराब पर जारी खरसिया पुलिस की कार्रवाई, विनोबा भावे नगर मदनपुर में पुलिस ने 67 पाव देशी/अंग्रेजी शराब व 03 बीयर बोतल के साथ आरोपी को किया गिरफ्तार

अवैध शराब पर जारी खरसिया पुलिस की कार्रवाई, विनोबा भावे नगर मदनपुर में पुलिस ने 67 पाव देशी/अंग्रेजी शराब व 03 बीयर बोतल के साथ आरोपी को किया गिरफ्तार

by Naresh Sharma

रायगढ़ । पुलिस अधीक्षक दिव्यांग कुमार पटेल के दिशा निर्देशन एवं एसडीओपी खरसिया प्रभात कुमार पटेल के मार्गदर्शन पर थाना खरसिया क्षेत्र अंतर्गत प्रशिक्षु आईपीएस एवं थाना प्रभारी खरसिया आकाश श्रीश्रीमाल के नेतृत्व में अवैध कारोबार पर नियंत्रण लगाने लगातार पुलिस टीम अवैध शराब, जुआ-सट्टा पर अभियान स्तर पर कार्यवाही की जा रही है ।
इसी क्रम में आज पेट्रोलिंग दौरान उप निरीक्षक ऐनु कुमार देवांगन के हमराह पुलिस टीम द्वारा विनोबा भावे नगर मदनपुर खरसिया के राजकुमार राठौर पिता ठंडा राम राठौर उम्र 27 साल को काफी मात्रा में शराब अवैध बिक्री के लिए लाते हुए पकड़ा गया । आरोपी के कब्जे से 67 पाव देशी प्लेन और अंग्रेजी शराब एवं 03 बोतल बियर जुमला 14 लीटर ब्लक शराब कीमती करीब 8,000 रुपए जप्त किया गया है । आरोपी पर राजकुमार राठौर थाना खरसिया में धारा 34(2)59(क) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही कर रिमांड पर भेजा गया है । शराब रेड कार्यवाही में उपनिरीक्षक ऐनु देवांगन, आरक्षक हेमलाल सिदार, सत्यनारायण सिदार शामिल थे ।

related posts