Khargone News: खरगोन, तीन गुना पैसे करने का लालच देकर लोगों के साथ धोखाधड़ी करने वाली अंतरराज्यी गैंग के चार ठगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया। जबकि गैंग के दो अन्य सदस्य फरार हैं, जिनकी तलाश जारी है। ठगोरों से वाहनों सहित 16 लाख रुपये की सामग्री जब्त की गई है। खरगोन पुलिस ने इसका खुलासा सोमवार को किया।
12 अप्रैल को पैसे लेकर की ठगी
थाना सनावद के खुड़गांव रोड चांदनीपुरा के पास ठगी करने वालों को पकड़ कर कार्रवाई की गई है।पुलिस के अनुसार थाना सनावद क्षेत्रांतर्गत 12 अप्रैल को फरियादी निवासी मंडलेश्वर तथा उसके साथी को नारायण ठाकुर पिता गोकुल ठाकुर निवासी टोकसर ने पैसे को तीन गुना करने का लालच दिया। इसके बाद अन्य साथियों के साथ मिलकर योजना बनाकर षडयंत्रपूर्वक फरियादी से तीन लाख 20 हजार रुपये की ठगी की गई।
घटना में आरोपितों द्वारा नकली पुलिस बनकर फरियादियों को डराया धमकाया गया। घटना में तीन चार पहियां वाहनों का उपयोग किया गया। घटना में महाराष्ट्र के भी आरोपी शामील हैं। फऱियादी की रिपोर्ट से थाना सनावद पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
नकली पुलिस बनकर डराया और पैसे लेकर भगा दिया
विवेचना के दौरान 27 अप्रैल को प्रकरण के मुख्य सरगना नारायण पिता गोकुल ठाकुर निवासी टोकसर को गिरफ्तार कर पूछताछ की गई। जिसमें आरोपी ने खुलासा किया कि उसके द्वारा अपने साथियों के साथ बैठकर योजना बनाई कि फरियादी को रुपये तीन गुना करने का बोलकर बुलाने के बाद उससे पैसे एठकर नकली पुलिस बनकर डराकर भगा देंगे तथा रुपये आपस में बांट लेंगे।
योजना के अनुसार 11 अप्रैल को आरोपितों ने मंडलेश्वर निवासी फरियादी को रुपये लेकर खुड़गांव रोड चांदनीपुरा मिलने बुलाया और वहां पहले से खड़ी बोलेरो क्र. एमपी 09 सीएफ 6092 में आरोपित नारायण ठाकुर बैठा था। दूसरी कार क्र. एमपी 09 सीएल 6504 जिसमें महाराष्ट्र निवासी हुसैन बेग पिता अब्बास मिर्जा उम्र 30 साल निवासी टुनकी थाना सोनाला जिला बुल्डाना महाराष्ट्र बैठा था। आरोपित नारायण ठाकुर ने फरियादियों से रुपये ले लिए। तभी आरोपित के अन्य साथी पुलिस वर्दी में आए जिन्होंने अपनी कार फरियादियों की मोटरसाइकल के सामने अड़ा दी। जिससे फरियादी डरकर भाग गए।
इन ठगों ने रखे इतने रुपये
उक्त ठगे गए रूपये नारायण ठाकुर ने अपने पास रखे। जिसमें से 40 हजार रूपये भागवती बाई एवं गोविंद को दिए। 1 लाख रुपये जुबेर एवं मोहसीन को दिए। आरोपी हुसैन बेग पिता अब्बास मिर्जा उम्र 30 साल निवासी टुनकी थाना सोनाला जिला बुल्डाना महाराष्ट्र घटना के बाद महाराष्ट्र भाग गया था।जिसे पैसे बाद में देने का बोला था। शेष 1 लाख 80 हजार रुपये नारायण ठाकुर ने अपने पास रखे। इस प्रकार आरोपितों ने षड़यंत्र रचकर फरियादियों को पैसे तीन गुना करने का लालच देकर अपने जाल फंसाया व उनसे 3 लाख 20 हजार एठकर धोखाधड़ी की।
गिरफ्तार आरोपितों के नाम
– नारायण पिता गोकुल ठाकुर 45 वर्ष निवासी ग्राम टोकसर थाना सनावद जिला खरगोन।
– भागवत बाई पति गोविंद 40 वर्ष निवासी मालवेडी मोटक्का थाना मांधाता जिला खंडवा।
– गोविंद पिता कैलाश गोस्वामी 40 साल निवासी माल बेड़ी मोरटक्का।-
– हुसैन बेग पिता अब्बास मिर्जा 30 साल निवासी टुनकी थाना सोनाला जिला बुल्डाना महाराष्ट्र।
ये है फरार आरोपित
– जुबेर निवासी इनपुन पुनर्वास थाना मांधाता जिला खंडवा
– मोहसीन पिता जुबेर निवासी इनपुन पुनर्वास थाना मांधाता जिला खंडवा।
ये सामग्री जप्त की
– कार क्रमांक एमपी 09 सी एल 6504 किमत 4 लाख 50 हजार रुपये
– कार क्र. एमपी 09 सीएल 0801 किमत 5 लाख 50 हजार रुपये
– वाहन क्र एमपी 09 सीएफ 6092 किमत 6 लाख रुपये
– अपराध में प्रयुक्त पुलिस की वर्दी एवं जूते
– नकदी 19 हजार 200 रुपये