Home मध्यप्रदेश Khandwa Crime News: पत्नी से छेड़छाड़ करने वालों से पति ने नहीं किया समझौत तो उसे मार दिया

Khandwa Crime News: पत्नी से छेड़छाड़ करने वालों से पति ने नहीं किया समझौत तो उसे मार दिया

by Naresh Sharma

Khandwa Crime News: खंडवा। पत्नी के साथ हुई छेड़छाड़ के मामले में समझौता नहीं करने पर पति की दबंगों ने बेरहमी से हत्या कर दी। उसे लकड़ियों से बेरहमी से पीटा और आंगन में पटक गए। मामला खालवा आदिवासी क्षेत्र के ग्राम कोठा का है। यहां 35 वर्षीय फूलचंद पिता केंद्रीय की हत्या हुई है। घटना कुछ इस तरह से है कि फूलचंद की पत्नी के साथ कुछ समय पहले गांव में छेड़छाड़ हुई थी। इस मामले में पत्नी की शिकायत पर यादव परिवार के युवक पर प्रकरण दर्ज किया था। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। कुछ दिन पहले ही आरोपी जेल से जमानत पर छूटा। सोमवार को आरोपी और उसके परिवार ने फूलचंद और उसकी पत्नी को कहा कि छेड़छाड़ का मामला वापस ले लो और अब इसमें समझौता कर लो।

इलाज के लिए खंडवा ले जाते वक्त मौत

इस बात पर से फूलचंद के साथ आरोपितों ने विवाद किया। इस बात पर से आरोपित रामू उर्फ रामदयाल पिता काशीराम ने अपने भाई दुर्गा लाल और मायाराम यादव के साथ मिलकर फूलचंद को जमकर पीटा। उस पर बेरहमी से लट्ठे बरसाए। इससे फूलचंद के दोनों पैरों की हड्डियां टूट गईं, साथ ही उसके सिर पर भी गंभीर चोट आई। घायल फूलचंद को परिवार के लोग रात में खंडवा ला रहे थे। इस बीच रास्ते में उसकी मौत हो गई।

घटना के विरोध में चक्काजाम

ग्राम कोटा में कोरकु और यादव समाज के लोग रहते हैं। फूलचंद कोर को समाज से आता है। वहीं उसे मारने वाले आरोपित यादव समाज के हैं। इस हत्याकांड को लेकर कोरकु समाज के लोगों ने खालवा में चक्काजाम किया। वह आरोपितों को गिरफ्तार कर उन पर रासुका लगाने की मांग करते हुए उनके मकानों को भी तोड़ने पर अड़े रहे। खालवा थाने के टीआई गणपत खनल ने बताया कि गुलशन की हत्या के मामले में दुर्गा लाल रामदयाल और मैं आराम सहित अन्य लोगों पर प्रकरण पंजीबद्ध किया है। आरोपितों की तलाश की जा रही है।

related posts