Home मध्यप्रदेश Khandwa Crime News: खंडवा जिले में पिता ने बेरहमी से की दो बच्चों की हत्या, फिर जंगल में फेंक आया शव

Khandwa Crime News: खंडवा जिले में पिता ने बेरहमी से की दो बच्चों की हत्या, फिर जंगल में फेंक आया शव

by Naresh Sharma

Khandwa Crime News: खंडवा। पिता ने अपने दो मासूम बच्चों की हत्या कर दी, यह सनसनीखेज मामला पंधरा थाना क्षेत्र के ग्राम लाल माटी का है। पूछताछ में पिता ने हत्या करना कबूल किया है, हालांकि अभी यह पता नहीं चल सका कि उसने यह हत्या किस वजह से की। घटना की जानकारी लगने पर पुलिस अधीक्षक पंधाना पहुंचे।

जंगल में मिले बच्चों के शव

ग्राम लालमाटी निवासी 30 वर्षीय जादू पुत्र लिमडा बारेला पांच मार्च को घर से अपने लड़के वरुण (5) और लड़की सुनिता (3) को लेकर बाइक से अम्बाखेड़ा के लिए निकला था। यहां गांव में उसकी ससुराल है। पत्नी सादूबाई बारेला यही रह रही थी। लेकिन जादू दोनों बच्चो को उनकी मां सादूबाई के पास लेकर नही पहुंचा। वह शाम को करीबन 4 बजे वापस अपने घर आ गया। उसके साथ दोनों बच्चे नहीं थे। इसके बाद परिवार ने दोनों बच्चों के लापता होने की सूचना पंधाना थाने में दी। जादू के मामा गोपाल बारेला की शिकायत पर पुलिस ने अपहरण का केस दर्ज किया। इसके बाद से पुलिस लगातार दोनों बच्चों को तलाश रही थी। शुक्रवार को देर रात दोनों बच्चों के शव पुलिस को जंगल में मिले। बड़े ही बेरहमी से आरोपित ने अपने दोनों बच्चों की हत्या की पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया है।

पत्नी से विवाद के चलते हत्या की आशंका

अर्पित जादू का अपनी पत्नी साधु भाई से विवाद चल रहा था। शराब पीने की लत से परेशान होकर पत्नी मायके अंबाखेड़ा लेने चली गई थी। बच्चे जादू के पास रह रहे थे। संभवत: पत्नी से विवाद के चलते दोनों ही बच्चों की हत्या करने की बात सामने आई है। हालांकि पुलिस अभी आरोपी जादू से पूछताछ कर रही है।

related posts