Home मध्यप्रदेश Katni News : कटनी में गांजे की सप्लाई करने वालों का सुराग नहीं, एक माह में चार बड़ी कार्रवाई

Katni News : कटनी में गांजे की सप्लाई करने वालों का सुराग नहीं, एक माह में चार बड़ी कार्रवाई

by Naresh Sharma

Katni News : कटनी, जिले में मादक पदार्थ बेचने वालों की धरपकड़ करने के लिए पुलिस भले ही सक्रिय हो लेकिन आने वाला गांजा और अन्य मादक पदार्थ बाहर से लाकर जिले में किसको बेचे जाने थे, इन बातों का खुलासा पुलिस नहीं कर पाई। एक माह में जिले में गांजा पकड़ने की चार बड़ी कार्रवाई हुई है। छोटे तस्कर भी पुलिस की गिरफ्त में आए हैं लेकिन उनसे पुलिस यह राज नहीं उगलवा पाई और न ही खुलासा किया है। हर बार पुलिस अधिकारी गांजा सप्लायर से पूछताछ करने की बात कहते रहे हैं लेकिन गांजा कहां से लाए थे और कहां बेचने वाले थे, यह नहीं पता चल सका।

11 अप्रैल को स्लीमनाबाद पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की थी। जिसमें उप्र और मप्र के आठ तस्करों को 125 किलो गांजा के साथ पकड़ा था। तस्कर ट्रक में ग्रेनाइट पत्थर के बीच बोरियों में रखकर लाखों का गांजा लेकर आ रहे थे पुलिस के हत्थे चढ़े। गांजा किसको बेचा जाना था, इसका खुलासा पुलिस ने नहीं कर पाई।

केस – 02

30 अप्रैल को कोतवाली पुलिस ने मुड़वारा स्टेशन और लाल ग्राउंड से तीन युवकों को पकड़ा था। तीनों आरोपितों के पास से 15 किलो गांजा पुलिस ने जब्त किया था। पकड़े गए युवक सतना जिले के अमरपाटन के रहने वाले थे। कटनी में उन्होंने गांजा खरीदा था या बाहर से लेकर आये थे, इस बात का भी खुलासा पुलिस ने नहीं किया।

केस- 03

चार मई को बरही पुलिस ने अमरपुर रोड से गुजर रही एक कार से 96 किलो गांजा पकड़ा था और सतना जिले के दो आरोपितों को गिरफ्तार किया था। आरोपित गांजा की सप्लाई कहां करने वाले थे यह बात पुलिस ने सार्वजनिक नहीं किया।

केस- 04

कुठला थाना की बस स्टैंड चौकी पुलिस ने 25 मई को बस स्टैंड की एक चाय दुकान में गांजा लेकर बेचने को खड़े दो आरोपितों को गिरफ्तार किया था। आरोपितों के पास से 9 किलो गांजा पुलिस ने जब्त किया था। आरोपित दमोह और पन्ना जिले के रहने वाले थे। आरोपित किसको गांजा बेचने आए थे इस बात का खुलासा पुलिस ने नहीं किया।

इनका कहना है

पुलिस अधीक्षक अभिजीत रंजन बोले- ज्यादातर गांजा ओडीसा की ओर से ही तस्कर लेकर आते हैं। जिले में फुटकर बेचने वालों को सप्लाई होती है। कुछ नाम पूछताछ में सामने आए हैं और उनपर नजर रखी जा रही है। अभी तक फुटकर गांजा बेचने वाले 30 से अधिक पर कार्रवाई की है।

related posts