Home मध्यप्रदेश Katni News: घर से लापता बालक को कुठला पुलिस ने खोजकर स्वजनों को सौंपा

Katni News: घर से लापता बालक को कुठला पुलिस ने खोजकर स्वजनों को सौंपा

by Naresh Sharma

Katni News: कटनी, कोतवाली थाना क्षेत्र के गांधीगंज से शुक्रवार की सुबह अचानक लापता हुए एक सात वर्षीय बालक को कुठला पुलिस ने बस स्टैंड से खोजकर स्वजनों को सौंप दिया। शुक्रवार की सुबह लगभग आठ बजे उनका सात वर्षीय बालक घर के पास खेलते-खेलते लापता हो गया था। स्वजनों ने उसकी खोजबीन की और जानकारी न लगने पर कोतवाली पुलिस को सूचना दी।

बालक के गायब होने की सूचना पर पुलिस अधीक्षक ने सभी थाना प्रभारियों को खोजबीन करने के निर्देश दिए थे। निर्देश के अनुसार कुठला थाना प्रभारी अरविंद जैन ने बस स्टैंड और उसके आसपास के क्षेत्र में बालक की तलाश शुरू कराई। चीता मोबाइल पार्टी में लगे आरक्षक कमलकांत यादव और राजू मार्को ने सात वर्षीय बालक को बस स्टैंड में अकेले भटकते हुए पाया और बालक के स्वजनों को सूचना दी। थाना प्रभारी ने कुठला थाना में पहुंचे बालक के पिता को बालक सौंप दिया।

related posts