Home मध्यप्रदेश Katni Crime : कटनी में बड़वारा पुलिस की प्रताड़ना से दंपती ने खाया जहर, महिला की मौत

Katni Crime : कटनी में बड़वारा पुलिस की प्रताड़ना से दंपती ने खाया जहर, महिला की मौत

by Naresh Sharma

Katni Crime : कटनी, बड़वारा पुलिस पर चोरी के एक मामले में परिवार को प्रताड़ित करने का आरोप लगाते हुए दंपती ने जहर खा लिया। दोनों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई। वही पति की हालत गंभीर है। दूसरी ओर बड़वारा पुलिस का कहना है कि मामले में प्रताड़ना का आरोप निराधार है और मामले की जांच जारी है।

जानकारी के अनुसार बड़वारा थाना क्षेत्र के अंबेडकर चौक निवासी सुखीलाल चौधरी के घर पर 21 मार्च को चोरी की घटना हुई थी। सूचना पर पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया था। इस मामले में कार्रवाई नहीं होने और पुलिस द्वारा प्रताड़ित किए जाने का आरोप लगाते हुए सुखीलाल चौधरी ने सोमवार को जहर का खा लिया था। पति के जहर खाने के बाद पत्नी फगुनिया चौधरी ने भी जहर खा लिया। दोनों को स्वजनों ने गंभीर हालत में कटनी के निजी अस्पताल में भर्ती कराया था। जहां पत्नी की इलाज के दौरान मंगलवार को मौत हो गई।

स्वजनों का आरोप है कि पुलिस ने चोरी के मामले में कार्रवाई की जगह सुखीलाल के परिवार को ही प्रताड़ित किया। जिसके चलते परेशान होकर उन्होंने आत्मघाती कदम उठाया। स्वजनों का कहना है कि चोरी के मामले में कार्रवाई की मांग को लेकर सोमवार को सुखीलाल थाने गया था, जहां उससे अभद्रता की गई। पर उससे अभद्र व्यवहार किया गया। घटना की जानकारी लगने पर कोतवाली प्रभारी अजय सिंह मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां पर महिला का पीएम कराया जा रहा है। वही मामले को लेकर बड़वारा थाना प्रभारी अंकित मिश्रा का कहना है कि परिवार की किसी तरह से प्रताड़ित नही किया गया है और मामले की जांच पुलिस कर रही है।

related posts