Home आपकी बात जिंदल उद्योग में तीन मजदूरों को बंधक बनाकर पिटाई, नाराज मजदूरों ने किया प्रदर्शन, जिंदल के सुरक्षा प्रहरी द्वारा की थी पिटाई

जिंदल उद्योग में तीन मजदूरों को बंधक बनाकर पिटाई, नाराज मजदूरों ने किया प्रदर्शन, जिंदल के सुरक्षा प्रहरी द्वारा की थी पिटाई

by Naresh Sharma

रायगढ़। रायगढ़ जिला मुख्यालय से लगभग 8 किलोमीटर दूर स्थित पतरापाली के जिंदल स्टील एण्ड पावर लिमिटेड में आज उस वक्त नाराज मजदूरों ने मोर्चा खोल दिया जब उन्हें अपने तीन साथियों की बंधक बनाकर पिटाई होनें की जानकारी मिली। कल देर रात जिंदल के ही एक सुरक्षा प्रहरी द्वारा तीन मजदूरों को न केवल जमकर मारा था बल्कि आज सुबह तडके तक उन्हें बंधक बना लिया था। जिसके चलते पतरापाली के मुख्य द्वार के सामने सैकड़ो मजदूरों ने प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए दोषी सुरक्षा गार्ड के उपर कार्रवाई की मांग की। साथ ही साथ पूरे मामले की जांच करने का भी मांग की। इस संबंध में कोतरा रोड पुलिस थाने में कोई लिखित शिकायत नही हुई है और न ही जिंदल प्रबंधन इस मामले में कुछ कह रहा है।
जिस मजदूर की जिंदल के गार्ड ने जमकर पिटाई की है उसने बताया कि प्लांट के अंदर एसएमएस टू में हाईड्रोलिक सिस्टम है। कोई उस वाल का बंद कर दिया था जिसका केस हमारे पास आया था। हम और हमारे लोग दूसरे साईड में काम कर रहे थे। एक आदमी नीचे में काम कर रहा था और दूसरा आदमी उपर में काम कर रहा था। नीचे में काम करने वाला आदमी पुराना था और उपर में काम करने वाला नया था। इस दौरान उन्होंने देखा कि मुखर्जी सर और रवि सर दौड़ते हुए वहां पहुंचे और उसे नही पता था कि वाल कहां बंद है फिर मुखर्जी सर वाल खोले हैं फिर मशीन चालू हुआ। इसके बाद पता कौन 7 और 8 नंबर का वाल बंद कर दिया था। जिसके बाद कास्टिंग बंद हुआ जिसका वीडियो भी बना है और वीडियो में मै नही था।
पीड़ित ने यह भी बताया कि बावजूद जिंदल कंपनी का एक सिक्यूरिटी गार्ड अपने साथ बुलाकर सेंटर बेरियर ले जाकर कमरे में बंद करके तीन लोगों की जमकर पिटाई की। जिंदल के सुरक्षा गार्ड ने राजकिशोर, श्रीवास शेट्टी के अलावा मेरे को रात डेढ़ बजे लेकर गए थे और वाल बंद करने की बात स्वीकारने की बात कहते हुए मारपीट करने के बाद सुबह-सुबह साढ़े 5 बजे उन्हें छोड़े हैं।
क्या कहते हैं कोतरा रोड थाना प्रभारी
पतरापाली स्थित जिंदल स्टील एण्ड पावर लिमिटेड के तीन मजदूरों को बंधक बनाकर मारपीट करने के मामले में कोतरा रोड थाना प्रभारी त्रिनाथ त्रिपाठी का कहना है कि उन्हें इस घटना की जानकारी सोशल मीडिया के माध्यम से मिली है और अभी तक किसी ने भी थाने में लिखित या मौखिक शिकायत नही की है। अगर शिकायत आती है जो पूरे मामले में जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
जिंदल के वरिष्ठ अधिकारी ने भी कन्नी काटी
इस मामले में हमने जिंदल स्टील एण्ड पावर लिमिटेड के वरिष्ठ अधिकारी संजीव चैहान से फोन पर बात की तो उनका कहना था कि इस संबंध में उन्हें जानकारी मिली है और गांव वालों के साथ बैठकर समझौता हो चुका है। नाराज लोगों ने भी इस पर सहमति जताई हैै।
बहरहाल जिंदल प्रबंधन की तरफ से अधिकारी का बयान केवल एक मामले को लेकर था चूंकि पतरापाली के पास रहने वाले लोगों ने कुछ मांगों को लेकर प्रबंधन को घेरा था जिस पर प्रबंधन ने गांव वालों के साथ मिलकर उसमें आम सहमति बना ली है लेकिन गार्ड द्वारा तीन-तीन मजदूरों की बंधक बनाकर पिटाई के मामले में कुछ भी नही कह रहे हैं।

related posts