Home मध्यप्रदेश Jabalpur News: दद्दा घाट में पूर्व ग्रामीण अध्यक्ष के बेटे समेत दो युवक की नर्मदा नदी में डूबने से मौत

Jabalpur News: दद्दा घाट में पूर्व ग्रामीण अध्यक्ष के बेटे समेत दो युवक की नर्मदा नदी में डूबने से मौत

by Naresh Sharma

Jabalpur News: जबलपुर, तिलवारा थाना क्षेत्र में दद्दा घाट में सुबह नहाने गए दो युवक की नदी में डूबने की वजह से मौत हो गई। एक युवक पूर्व ग्रामीण अध्यक्ष भाजपा शिव पटेल का पुत्र था। जो अपने दोस्तों के साथ सुबह नर्मदा नदी नहाने गया। यहां वह दोस्त को बचाने के चक्कर में खुद गहराई में चला गया। इस दौरान दोनों युवक डूबने लगे। दोनों ने मदद को आवाज लगाई लेकिन कोई उसकी मदद नहीं कर पाया। फौरन दोस्तों ने घर में खबर दी। जानकारी लगते ही स्वजन तत्काल मौके पर पहुंचे और बमुश्किल आसपास के लोगों की मदद से युवक को निकाला गया लेकिन तब तक उसकी सांस थम चुकी थी। मामले की जानकारी लगते ही तिलवारा पुलिस और स्थानीय गोताखोर मौके पर पहुंचे और दोनों के शवों को नर्मदा नदी से बाहर निकाल लिया गया।

दोस्तों के साथ नहाने गए थे दोनों युवकः

इस घटना के बाद क्षेत्र में हड़कंप की स्थिति है तो वहीं स्वजन के आंसू नहीं रुक रहे है। पुलिस ने मर्ग कायम कर पूरा मामला जांच में लिया है। पुलिस जानकारी के मुताबिक नर्मदा घाट के दद्दा घाट में रविवार को अतुल पिता शिव पटैल 24 वर्ष और अनुराग लोघी 23 वर्ष पिता राजेश लोधी, दोनों निवासी अंधुआ अपने दोस्तों के साथ नहाने के लिए गए हुए थे। तभी अचानक अनुराग नदी में गया और बहने लगा। अतुल ने अपने दोस्त को डूबता देखा तो फौरन चींख पुकार करते हुए नदी में कूद गया। वह खुद बहुत अच्छे से नदी में नहीं तैर पाता था बचाने के चक्कर में वह गहराई में चला गया। दोनों नदी में बहते हुए अचानक आंखों से ओझल हो गए। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस और गोताखोरों ने दोनों के शवों को बाहर निकाल लिया है। मामले की जांच जारी है। वहीं, घटना की खबर लगते ही भाजपा के पदाधिकारी भी मौके पर पहुंचे है। स्वजन शव काे निकालकर सीधे मेडिकल कालेज की मरचुरी में लेकर गए।

related posts