Home मध्यप्रदेश Jabalpur News : जमीन खाली करने की धमकी सुनकर वृद्ध की ह्दयघात से मौत

Jabalpur News : जमीन खाली करने की धमकी सुनकर वृद्ध की ह्दयघात से मौत

by Naresh Sharma

Jabalpur News : जबलपुर, खमरिया थानांतर्गत ग्राम रिठौरीटोला निवासी एक वृद्ध को जमीन खाली करने धमकी दी जा रही थी। इसी दौरान ह्दयघात से उनकी मौत हो गई। पुलिस ने शिकायत के आधार पर जांच शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार वृद्ध पर जमीन खाली करने का दबाव था। एक माह से वृद्ध और उसके परिवार को लगातार धमकी दी जा रही थी, जिस कारण वृद्ध काफी परेशान हो गए और इसी के चलते हार्ट अटैक आया और मौत हो गई। खमरिया पुलिस जांच की जा रही है।

ग्राम रिठौरीटोला निवासी गेंदालाल गोटियां (60) के पिता छिदामीलाल गोटियां ने लगभग 50 साल पहले हरिराम पटेल से रिठौरी पहाड़ी पर स्थित दो एकड़ जमीन खरीदी थी। जिसके बाद से गेंदालाल और उसका परिवार उस जमीन पर काबिज हैं और उसमें खेती करते हैं। उक्त जमीन से सड़क निकली है। शासन द्वारा जमीन की नपाई की गई और मुआवजा राशि देने की प्रक्रिया चल रही थी। इस दौरान हरिराम के बेटे संजय पटेल और श्याम पटेल उर्फ दुर्जन का नाम भी रिकार्ड में आ गया। यह पता चलने के बाद से संजय और श्याम लगातार एक माह से गेंदालाल को जमीन खाली करने के लिए धमका रहे थे, ताकि मुआवजा राशि उन्हें मिल सके। रोजाना मिल रही धमकी से गेंदालाल परेशान थे। उन्होंने खाना पीना कम कर दिया था और गुमसुम रहने लगे थे

related posts