Home मध्यप्रदेश Jabalpur Crime News: शराब पति ने पत्नी और बेटी पर किया कुल्हाड़ी से हमला, पत्नी की मौत

Jabalpur Crime News: शराब पति ने पत्नी और बेटी पर किया कुल्हाड़ी से हमला, पत्नी की मौत

by Naresh Sharma

थाना बेलखेड़ा क्षेत्र में एक पत्नी को अपने पति के नशे की खिलाफत करना महंगा पड़ गया। शराब के नशे को लेकर समझाइश देने से खफा पति ने पत्नी पर कुल्हाड़ी से हमला कर मौत के घाट उतार दिया। मां पर हमला करते देख पिता को रोकने पहुंची बेटी पर भी कुल्हाड़ी का वार किया। बेटी फिलहाल जिदंगी और मौत से जूझ रही है। आरोपित को बेलखेड़ा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के अनुसार पथरिया गांव में रहने वाला प्रह्लाद सिंह को शराब पीने की लत लगी हुई थी। बुधवार की रात शराब पीकर जब प्रह्लाद घर आया तो पत्नी तारा बाई उसे समझाने लगी। तारा बाई ने कहा कि शराब पीना अच्छा नहीं है। बच्चे बड़े हो चुके हैंं। तुम हमेशा शराब के नशे में धुत रहते हो और काम नही करते। पत्नी की इतना बात सुनते ही प्रह्लाद सिंह ने आपा खो दिया। नशे में धुत प्रहलाद ने घर के ही कोने में रखी कुल्हाड़ी उठाकर पत्नी के गले में मार दी। कुल्हाड़ी लगते ही तारा बाई के गले से खून बहने लगा। बेटी रजनी जब अपनी मां को बचाने आई तो प्रह्लाद सिंह ने अपनी बेटी के गले पर भी हमला कर उसे घायल कर दिया।

आए दिन करता था मारपीटः

हत्या की वारदात को अंजाम देने के बाद प्रह्लाद सिंह मौके से भाग गया, वही चीख-पुकार सुनते ही गांव वाले घर आए और घायल रजनी सिंह को 108 से मेडिकल कालेज ले गए। रजनी सिंह की हालत नाजुक बनी हुई है। बताते हैं कि प्रह्लाद सिंह शराब का आदी है, नशे में धुत होकर इससे पहले भी उसने कई मर्तबा पत्नी तारा बाई के साथ मारपीट की है। बुधवार क हुए विवाद पर उसने अपनी पत्नी तारा बाई की हत्या कर दी है जबकि बेटी रजनी को भी घायल कर दिया है। आरोपित प्रह्लाद सिंह को गिरफ्तार कर लिया है।

related posts