Home मध्यप्रदेश Indore News: इंदौर में दूसरी मंजिल से सिर के बल गिरी बच्ची की मौत

Indore News: इंदौर में दूसरी मंजिल से सिर के बल गिरी बच्ची की मौत

by Naresh Sharma

इंदौर, Indore News। निर्माणाधीन मकान की दूसरी मंजिल से गिरने से ढाई साल की बच्ची की मौत हो गई। बच्ची के गिरते ही पिता भी कूदे लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका। बच्ची के सिर व सीने पर गहरी चोट लगी थी। कनाड़िया पुलिस ने मर्ग कायम किया है। हालांकि स्वजन ने पोस्टमार्टम से इनकार कर दिया।

कनाड़िया पुलिस के मुताबिक, बिचौली मर्दाना स्थित साकार टाउनशिप की है। कालोनी में मकान का निर्माण चल रहा है। खरगोन जिले के ग्राम झिरन्या निवासी सुरेश पत्नी के साथ कालोनी में झोपड़ी बना कर रहता है। वह मकान में भी काम करता है। मंगलवार दोपहर को पति-पत्नी दूसरी मंजिल पर काम में व्यस्त थे। बच्ची ने मां को पुकारा और खुद ही सीढियों से चढ़कर दूसरी मंजिल तक जा पहुंची।

अचानक उसका पैर फिसला और नीचे जा गिरी। पिता ने उसके रोने की आवाज सुनी और कूद गए। तत्काल बच्ची को निजी अस्पताल ले गए लेकिन उसके एमवाय अस्पताल रैफर कर दिया। रात में आइसीयू में उसका उपचार हुआ पर मौत हो गई।

related posts