Indore News: इंदौर में निजी कंपनी के जनरल मैनेजर ने फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली है। उसने पत्नी पर गंभीर आरोप लगाए हैं। रसूखदार से संबंध रखने और खत्म करने के लिए धीमा जहर देने का जिक्र भी किया है। पुलिस ने उसके हाथ से लिखा सुसाइड नोट जब्त किया है। स्वजन भी बड़ी साजिश का आरोप लगा रहे हैं। लसूड़िया पुलिस मर्ग कायम कर जांच में जुटी है। शव पोस्टमार्टम के लिए एमवाय अस्पताल भिजवाया गया है।
घटना एमआर-6 महालक्ष्मी नगर (काउंटी पार्क के पास) की है। हितेश पुत्र लक्ष्मण पाल ने फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली है। हितेश निजी कंपनी में जनरल मैनेजर था। उसके पास से एक सुसाइड नोट मिला है, जिसमें उसने पत्नी नीलू पाल को दोषी बताया है। हितेश ने नीलू की कृष्णा राठौर से दोस्ती बताई और कहा कि उसके कारण उसे धीमा जहर दिया जाने लगा था। इस कारण वह काला पड़ गया था। उसके ऊपर तांत्रिक क्रिया भी की जाती थी। हितेश ने सुसाइड नोट में यह भी लिखा कि कृष्णा ने नीलू से लाखों रुपये की कार (कम्पास) भी ले ली थी। नीलू को एक पिस्टल भी दी थी। दो दिन पूर्व ही हितेश को कपड़ों के बीच मिली।
सुसाइड नोट में लिखी जांच की मांग
हितेश ने खुद सुसाइड नोट में जांच करने के बारे में लिखा और कहा कि केस की निष्पक्ष जांच होना चाहिए। पिस्टल भी बेडरूम में मिल जाएगी। मंदिर में तांत्रिक क्रिया की सामग्री भी मिल जाएगी।