Home मध्यप्रदेश Indore Crime News: चोरी के आरोप में बच्ची के बाल काटे, जूता पालिस से मुंह पोतकर कुत्ते के पास छोड़ा

Indore Crime News: चोरी के आरोप में बच्ची के बाल काटे, जूता पालिस से मुंह पोतकर कुत्ते के पास छोड़ा

by Naresh Sharma

Indore Crime News: इंदौर, घर में काम करने वाली किशोरी के साथ प्रताड़ना का मामला सामने आया है। पुलिस ने एक महिला की शिकायत पर मकान मालिकिन के खिलाफ केस दर्ज किया है। महिला ने घर में काम करने वाली किशोरी को बेरहमी से पीटा। उस पर चोरी का आरोप लगाया था। महिला ने उसके बाल काट दिए। जूता पालिस से मुंह पोत दिया और पालतू श्वान के पास छोड़ दिया। पुलिस ने किशोरी का मेडिकल परीक्षण करवाया है।

मामला लसूड़िया थाना क्षेत्र स्थित स्कीम-136 का है। डालची बेडियाव जिला खरगोन निवासी पिंकी पप्पू राठौर की शिकायत पर तर्पणा गांगुली के खिलाफ विभिन्न धाराओं में प्रकरण पंजीबद्ध किया है। पिंकी की बेटी तीन महीने के गांगुली के घर में काम करने जा रही थी। एक मई को वह पिंकी के घर आई और कहा कि उसकी बेटी ने सोना-चांदी के आभूषण चुराए है।उसके खिलाफ थाना में शिकायत दर्ज करवाई है।

महिला पुलिसकर्मी उससे पूछताछ करने के लिए घर आए है। गांगुली किशोरी को घर ले गई। उसके साथ मारपीट की और चोरी के संबंध में पूछताछ की। थप्पड़ मार कर उससे चोरी कबूला ली। गांगुली ने उसके बाल भी काट दिए। उसके मुंह पर जूता पालिस का लेप कर दिया और कुत्ते के पास छोड़ दिया। बच्ची ने रोते हुए वाकया बताया तो शनिवार को पुलिस ने गांगुली के खिलाफ केस दर्ज किया।

एनआरआइ कालोनी में बच्चों को लेकर घुसा चोर

लसूड़िया थाना क्षेत्र स्थित साकार एनआरआइ कालोनी (अरंडिया) में चोरी का मामला सामने आया है। पुलिस ने पुनित दिलीप पोद्दार की शिकायत पर केस दर्ज किया है। पुनित ने पुलिस को बताया कि शनिवार को वह काम से बाहर थे। लौटे तो घर का सामान बिखरा हुआ मिला। चौकीदार ब्रजेश से पूछा तो कहा कि 11 से 12 के बीच चोरी हुई है। तीन बच्चे घर में घुसे हुए थे।एक व्यक्ति बाहर खड़ा हुआ था। चौकीदार उनके पास आया तो वह बच्चों को लेकर भाग गया। पोद्दार के घर से सामान तो चोरी हुआ लेकिन सामान की सूची नहीं मिली है।

related posts