Home मध्यप्रदेश Indore Crime News: कर्मचारी ने शोरूम से चुराए जेवर, असली की जगह नकली रख दिए

Indore Crime News: कर्मचारी ने शोरूम से चुराए जेवर, असली की जगह नकली रख दिए

by Naresh Sharma

Indore Crime News: इंदौर, इंदौर के एक ज्वेलरी शोरूम में चोरी हो गई। चोर वहीं का कर्मचारी निकला। उसने शोरूम से असली जेवर चुरा लिए और उसकी जगह नकली जेवर रख दिए। सीसीटीवी फुटेज से कर्मचारी की चालाकी सामने आ गई।

विजय नगर पुलिस के मुताबिक, चोरी बिजनेस पार्क स्काय बिल्डिंग स्थित शोरूम में हुई है। बक्षी गली निवासी आशीष पिता मनोहर जाधव यहां नौकरी करता है। उसने शोरूम से जेवर चुरा लिए थे। जब 21 मई को स्टाक का मिलान किया गया तो कान के दो जेवर नकली निकले। इसके बाद शोरूम के सभी जेवर की जांच की गई तो सात जेवर नकली मिले।

सीसीटीवी फुटेज से पकड़ा

नकली जेवर मिलने के बाद सिक्योरिटी रूम से सीसीटीवी कैमरे पर नजर रखी जाने लगी। इस पर आशीष की गतिविधियां संदिग्ध मिली। जब उससे मामले में पूछताछ की तो उसने कुछ नहीं बताया। बाद में सीसीटीवी फुटेज विजय नगर पुलिस को सौंपे गए। इसके बाद पुलिस ने उसे पकड़ा और सख्ती से पूछताछ की तो उसने चोरी करना स्वीकार लिया।

related posts