Home मध्यप्रदेश Indore Crime News: कारोबारी पर दुष्कर्म का केस, तलाकशुदा बता महिला से बनाए संबंध

Indore Crime News: कारोबारी पर दुष्कर्म का केस, तलाकशुदा बता महिला से बनाए संबंध

by Naresh Sharma

Indore Crime News: इंदौर, छत्रीपुरा पुलिस ने कारोबारी राहुल कटारिया पर दुष्कर्म का केस दर्ज किया है। आरोपित स्वयं को तलाकशुदा बताकर शादीशुदा महिला से शारीरिक संबंध बना चुका था।महिला द्वारा शिकायत करने पर उसे धमका रहा था। पुलिस ने मंगलवार को उसकी तलाश में छापा मारा लेकिन वह फरार हो गया।

एसआइ नीलमणि ठाकुर के मुताबिक मल्हारगंज थाना क्षेत्र में रहने वाले राहुल कटारिया से महिला का लाकडाउन के दौरान संपर्क हुआ था। उस वक्त महिला सैनिटाइजर संबंधित व्यवसाय कर रही थी। महिला का पति से तलाक हो चुका है। आरोपित ने उससे दोस्ती कर ली। उसने कहा कि मेरा भी पत्नी से तलाक हो चुका है। महिला को छत्रीपुरा स्थित होटल और फ्लैट पर ले गया और शारीरिक शोषण किया।

महिला द्वारा जानकारी निकाली तो पता चला राहुल पहले से शादीशुदा है और पत्नी के साथ ही रहता है। महिला ने थाने में शिकायत का बोला तो आरोपित फोटो और वीडियो इंटरनेट मीडिया पर जारी करने की धमकी देकर ब्लैकमेल करने लगा। मंगलवार को एडिशनल डीसीपी जोन-2 अभिनय विश्वकर्मा ने आरोपित के खिलाफ केस दर्ज करवा दिया।

ड्र्ग्स के नशे में था गुंडा, महिला से पूछताछ

एरोड्रम पुलिस अंकित बजरंगी की हत्या के मामले में महिला से पूछताछ कर रही है। अंकित ड्रग्स के नशे में था। पुलिस के मुताबिक अंकित की शोर्ट पीएम रिपोर्ट आ चुकी है। रिपोर्ट चाकू लगने की पुष्टि हुई है। अंकित और महिला के संबंध थे।वह लाक डाउन के दौरान भी रुका था। बड़नगर (उज्जैन) का हिस्ट्रीशीट गुंडा है। महिला ने बताया कि वह साथ चलने का दबाव बना रहा था। उसने जाने से इन्कार किया तो हमला कर दिया। बचाव में अंकित को भी चाकू लग लग गया। महिला के पति की जूते चप्पलों की दुकान है। एसआइ कल्पना चौहान के मुताबिक महिला से पूछताछ चल रही है। मंगलवार को घटना का नाट्य रुपांतरण भी करवाया गया है।

related posts