Home मध्यप्रदेश Indore Crime News: इंदौर में भगवा ध्वज छीनकर हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं के साथ मारपीट

Indore Crime News: इंदौर में भगवा ध्वज छीनकर हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं के साथ मारपीट

by Naresh Sharma

Indore Crime News: इंदौर, आजाद नगर थाना क्षेत्र में रविवार रात को धार्मिक कार्यक्रम से लौट रहे हिंदू संगठन से जुड़े युवकों के वाहन पर भगवा धव्ज देखकर वर्ग विशेष के लोगों ने उन्हें रोका और उनके साथ मारपीट कर दी। इस दौरान युवकों से भगवा ध्वज भी छीन लिए। बमुश्किल युवक अपनी जान बचाकर थाने तक पहुंचे।

कन्हैया कौशल और गणेश बकावले ने पुलिस को बताया कि हम आजाद नगर से जा रहे थे। तभी अचानक अज्ञात लोगों ने गाड़ी रोकी (जो कि पहनावे से मुस्लिम लग रहे थे)। उन्होंने हमारे भगवा ध्वज छीन लिए और अपशब्द कहते हुए हमारे साथ मारपीट की। साथ ही हमारी गाड़ी भी छीनकर रख ली। हम लोग किसी तरह पैदल जान बचाकर थाने पहुंचे। उसके बाद हमारी गाड़ी थाने के बाहर खड़ी कर चले गए। हमारी मांग है कि इन लोगों के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाए। मामले में पुलिस ने आवेदन लेकर जांच शुरू कर दी है।

सवा लाख की लूट में दो नाबालिग गिरफ्तार

इंदौर। जूता कारोबारी कपिल लाहोरी के साथ हुई एक लाख 30 हजार रुपये की लूट में क्राइम ब्रांच ने दो नाबालिगों को गिरफ्तार किया है। लूट की साजिश नौकर अमर ने रची थी। डीसीपी (अपराध) निमिष अग्रवाल के मुताबिक, आरोपितों ने कपिल पर हमला कर कड़ावघाट के पास रुपये लूट लिए थे। पुलिस अमर को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है।

related posts