Indore Crime News: इंदौर, इंदौर के एक गैंगस्टर की गुंडागर्दी का मामला सामने आया है। पलासिया थाना पुलिस ने उसके खिलाफ केस दर्ज किया है। उस पर बिल्डर ने धमकाने का आरोप लगाया है। गैंगस्टर ने बिल्डर को पिस्टल अड़ाकर प्रापर्टी के दस्तावेजों पर साइन करवा लिए।
पलासिया थाना पुलिस के मुताबिक, 59 वर्षीय बिल्डर अनिल शांतिप्रिय दोशी की शिकायत पर आरोपित गैंगस्टर हेमंत यादव औ उसके चार साथियों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। दोशी शहर के बड़े बिल्डर हैं। उन्होंने लिखित शिकायत दर्ज करवाई थी। दोशी ने कहा कि 27 अप्रैल को हेमंत ने वाट्सएप कॉल कर बात की और कहा कि वह मिलना चाहता है।
साइन करने से मना किया तो अड़ा दी पिस्टल
दोशी ने उसे मालवा टावर ओल्ड पलासिया स्थित आफिस बुलाया। दस मिनट बाद आरोपित चार साथियों के साथ आया और कहा कि दतौदा वाली जमीन के दस्तावेजों पर साइन कर दो। दोशी ने मना किया तो उसके साथियों ने पिस्टल अड़ा दी और गोली मारने की धमकी देकर साइन करवा लिए।
कई थानों में दर्ज हैं केस
गैंगस्टर हेमंत यादव पर परदेशीपुरा, कनाड़िया, लसूड़िया, एमआईजी, छोटी ग्वालटोली, हीरानगर, विजय नगर पुलिस थाना सहित इंदौर के अन्य थानों में केस दर्ज हैं। उस पर गुंडागर्दी, जमीन हथियाने, मारपीट सहित अन्य प्रकरण दर्ज हैं।