Indore Crime News: इंदौर, प्रदेश के प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग कालेजों में से एक एसजीएसआईटीएस कालेज के होस्टल की छात्रा ने गुरुवार दोपहर को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। छात्रा का नाम दीप्ति मंडलोई है। बीई फर्स्ट ईयर की छात्रा दीप्ति के कमरे से पुलिस को कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। तुकोगंज पुलिस ने छात्रा का कमरा सील कर, मामले की जांच प्रारंभ कर दी है। एफएसएल टीम भी मौके पर पहुंच गई है।
सराफा व्यवसायी ने की खुदकुशी
शहर के विजय नगर थाना क्षेत्र में सराफा व्यवसायी विजय गीदवानी ने बुधवार देर रात ख़ुदकुशी कर ली। विजय ने शीतल नगर स्थित घर में फांसी लगा ली। देर रात स्वजनों ने उन्हें फांसी पर लटका देखा था। सूत्रों के अनुसार ज्वेलर पर काफी कर्जा हो गया था और इसी वजह से उसने यह कदम उठाया है। ज्वेलर की पत्नी का भी बीमारी का काफी समय से इलात शुरू था।