Indore Crime News: इंदौर, आनलाइन सट्टा केस की जांच में चौंकाने वाले राज उजागर हो रहे हैं। पुलिस सट्टा किंग तक नहीं पहुंच पाई, लेकिन खातों और सर्वर की जांच शुरू कर दी है। करीब 10 खातों में सैकड़ों करोड़ के लेनदेन की पुष्टि हुई है। अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (अपराध) राजेश हिंगणकर के मुताबिक पुलिस ने बुधवार रात आरोपित विशाल सोलंकी, अभिषेक राठी को एरन हाइट्स (विजय नगर) से गिरफ्तार किया था।
आरोपित आइटी कंपनी और काल सेंटर की आड़ में सट्टे की वेबसाइट (राकीबुक डाटकाम) चलाते थे। डीसीपी निमिष अग्रवाल के मुताबिक जांच में पता चला आरोपितों ने देश के विभिन्न शहरों में 65 जगह एजेंट बना रखे हैं, जो अपने शहरों में रुपये लेकर आइडी वितरित करते हैं। इन एजेंट को आपरेट करने के लिए ही विजयनगर में कंट्रोल रूम खोला था। डीसीपी के मुताबिक कुछ नंबर मिले हैं जिन पर सिर्फ वाट्सएप चल रहा है और विदेशों से आपरेट किए जा रहे हैं। पुलिस को चाइना और दुबई के एजेंट और सर्वर की जानकारी मिली है। ऋतिक उर्फ रवि शर्मा की तलाश है जो विशाल और अभिषेक को नौकरी पर लाया था। सरगना के मुंबई में होने की जानकारी मिली है। पुलिस अभी जब्त मोबाइल और कंप्यूटर की जांच कर रही है।