Home छत्तीसगढ़ Indian Railways: एक्सप्रेस ट्रेनों को लेकर बढ़ाई सुरक्षा, रात में जांच तेज

Indian Railways: एक्सप्रेस ट्रेनों को लेकर बढ़ाई सुरक्षा, रात में जांच तेज

by Naresh Sharma

रायपुर। Indian Railways: राजधानी के रेलवे स्टेशन से गुजरने वाली लंबी दूरी की 20 से अधिक मुख्य एक्सप्रेस ट्रेनों में यात्रियों की लगातार बढ़ रही भीड़ को ध्यान में रखकर आरपीएफ-जीआरपी की टीम ने सुरक्षा बढ़ा दी है। रात में ट्रेनों में लगातार गश्त की जा रही है ताकि आपराधिक तत्व कोच में प्रवेश न कर सकें। रायपुर से रोज 50 हजार से अधिक यात्री ट्रेन में सफर करते हैं। खासकर बिहार, झारखंड, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, मध्य प्रदेश आदि राज्यों की ओर जाने वाली ट्रेनें खचाखच भरी रहती हैं। भीड़ का फायदा उठाकर चोर, बदमाश आए दिन चोरी, लूट के साथ गांजा, शराब की तस्करी करते हैं। रेलवे सुरक्षा बल के अधिकारियों का कहना है कि गश्त होने से अपराधी पकड़े जाते है। हाल के कुछ दिनों में यात्रियों के मोबाइल, बैग, पर्स चुराने के आरोपितों के साथ ही गांजा तस्करों को पकड़ा गया है।

related posts