Home छत्तीसगढ़ एनटीपीसी तलईपल्ली द्वारा सिलाई प्रशिक्षण केंद्र का किया गया उद्घाटन, महिलाओं के आत्मनिर्भरता की दिशा में नई पहल

एनटीपीसी तलईपल्ली द्वारा सिलाई प्रशिक्षण केंद्र का किया गया उद्घाटन, महिलाओं के आत्मनिर्भरता की दिशा में नई पहल

by Naresh Sharma

घरघोड़ा। एनटीपीसी तलईपल्ली कोयला खनन परियोजना ने सामुदायिक विकास के तहत महिलाओं के कौशल विकास एवं आत्मनिर्भरता को बढ़ावा देने हेतु सिलाई प्रशिक्षण केंद्र का शुभारंभ किया गया। इस केंद्र का उद्घाटन श्रीमती मीनाक्षी श्रीवास्तव, वरिष्ठ सदस्या, संयुक्ता महिला समिति द्वारा किया गया।
इस अवसर पर श्रीमती संगीता सिंह, अध्यक्षा, तिलोत्तमा महिला समिति भी उपस्थित रहीं। कार्यक्रम में एनटीपीसी तलईपल्ली के वरिष्ठ अधिकारीगण एवं महिला समिति की सदस्याएं मौजूद रहीं।

उद्घाटन समारोह के दौरान श्रीमती मीनाक्षी श्रीवास्तव ने प्रशिक्षण केंद्र का अवलोकन किया और वहां उपस्थित टेलरों एवं महिलाओं से संवाद किया। उन्होंने केंद्र में मिल रहे प्रशिक्षण की सराहना करते हुए इसे महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया।
श्रीमती संगीता सिंह ने इस पहल को महिलाओं के सामाजिक और आर्थिक सशक्तिकरण के लिए प्रेरणास्पद बताया और भविष्य में ऐसी और पहलों की आवश्यकता पर बल दिया।
यह केंद्र न सिर्फ महिलाओं को सिलाई का प्रशिक्षण देगा, बल्कि उन्हें स्वरोजगार के अवसर भी उपलब्ध कराएगा। एनटीपीसी तलईपल्ली की यह पहल क्षेत्र में महिला विकास की दिशा में एक सशक्त प्रयास मानी जा रही है।

related posts