Home छत्तीसगढ़ मनी लांड्रिंग मामले में रायगढ़ व कोरबा के दो पूर्व खनिज अधिकारी गिरिफ्तार, ईडी ने मांगी पांच दिन की रिमांड

मनी लांड्रिंग मामले में रायगढ़ व कोरबा के दो पूर्व खनिज अधिकारी गिरिफ्तार, ईडी ने मांगी पांच दिन की रिमांड

by Naresh Sharma

रायगढ़। ईडी द्वारा छत्तीसगढ़ के दो अधिकारियों की गिरफ्तारी की गई है। आधिकारिक जानकारी के अनुसार अब तक मनी लांड्रिंग मामले में ईडी की टीम 8 लोगों की गिरफ्तारी छत्तीसगढ़ में कर चुकी है। ईडी की टीम ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में आज दो माइनिंग अधिकारियों को गिरफ्तार किया है। ये पहली गिरफ्तारी होगी, जब ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में आईएएस अधिकारियों के बाद दो माइनिंग अधिकारियों को गिरफ्तार किया है।

गिरफ्तार अधिकारियों में शिव शंकर नाग, संदीप कुमार नायक शामिल है। सूत्रों के अनुसार ईडी की पूछताछ में माइनिंग अधिकारी शिव शंकर और संदीप के नाम सामने आई थे। दोनों के ऊपर रायगढ़ और कोरबा में पोस्टेड रहने के दौरान कोल परिवहन घोटाला करने की बातें सामने आई थी। पूछताछ में तथ्य मिलने के बाद ईडी की टीम में दोनों अधिकारियों को आज गिरफ्तार किया है। इस मामले में एक आईएएस, एक राज्य प्रशानिक सेवा अधिकारी, सूर्यकांत तिवारी, लक्ष्मी कांत तिवारी, सुनील अग्रवाल, दीपेश टांक सहित 8 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है।


एक अन्य जानकारी के अनुसार रायगढ़ कलेक्टर रानू साहू ओर उनके पति से भी लगातार पूछताछ जारी है चूँकि रायगढ़ जिले की कलेक्टर बीते चार दिन से छुट्टी पर है जो ईडी की लगातार बयान ओर मनी लांड्रिंग सम्बन्धी जानकारी ली जा रही है।


ईडी ने मांगी दोनों अधिकारियों की पांच दिन की रिमांड
मनी लाॅड्रिंग मामले में आज दोपहर गिरफ्तार किये गए कोरबा व रायगढ़ के पूर्व खनिज अधिकारियों की गिरफ्तारी के बाद दोनों को ईडी की अदालत में पेश किया गया जहां पांच दिन की रिमांड मांगी गई है। ईडी ने अदालत में इस बात को रखा है कि दोनों अधिकारियों के पास कोयला परिवहन के नाम पर की गई मनी लाॅड्रिंग की काफी जानकारियां है और सबूत भी मिले हैं। इसीलिये दोनों को पांच दिन की रिमांड दी जाए। समाचार लिखे जाने तक अदालत में इस पर बहस जारी है।

related posts