Home आपकी बात बाजार में बाप बेटे ने ग्रामीण को घसीट-घसीटकर पीटा, फिर पत्थर कुचलकर कर दी हत्या, जमीन विवाद के चलते आरोपियों ने दिया घटना को अंजाम

बाजार में बाप बेटे ने ग्रामीण को घसीट-घसीटकर पीटा, फिर पत्थर कुचलकर कर दी हत्या, जमीन विवाद के चलते आरोपियों ने दिया घटना को अंजाम

by Naresh Sharma

रायगढ़। रायगढ़ जिले के आदिवासी बाहुल्य धरमजयगढ़ विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम राजकोट में जमीन बंटवारे को लेकर एक ग्रामीण की सिर में पत्थर कुचलकर हत्या करने का मामला सामने आया है। घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची रैरूमा चैकी पुलिस ने मृतक के शव को अस्पताल भेज दिया है वहीं इस मामले चार आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।


इस संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक धरमजयगढ़ के रैरूमा चैकी अंतर्गत आने वाले ग्राम राजकोट में शनिवार की शाम खून से लथपथ एक ग्रामीण की लाश मिलने से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। इस घअना की जानकारी मिलते ही रैरूमा चैकी प्रभारी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचकर मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजते हुए गांव के ग्रामीणों से चर्चा की तो पता चला कि सालिकराम राठिया और रामलाल राठिया दोनों साठू हैं। इनके ससुर के निधन के बाद दोनों के बीच जमीन बंटवारे को लेकर काफी समय से विवाद चल रहा है। यह मामला न्यायालय तक पहुंच चुका है।
शनिवार की शाम 6 बजे सालिकराम राठिया का गांव के बाजार में रामलाल राठिया से सामना हो गया। जिसके बाद फिर से दोनों के बीच जमीन बंटवारे में बराबर हिस्सा देने की बात कही गई जिसके बाद तैश में आते हुए रामलाल राठिया और उसके पुत्र डबलू राठिया ने अपने साथियों के साथ मिलकर लाठी डंडे से सालिकराम की ताबडतोड पिटाई शुरू कर दी।


इस बीच मारपीट होता देख गांव के अन्य ग्रामीण मौके पर पहुंचकर मामला शांत कराने की कोशिश की तो बाप बेटे ने उनको धमकाते हुए कहा कि कोई बीच में आयेगा तो अंजाम बहुत बुरा होगा जिसके बाद डरे सहमे ग्रामीण वहां से चले गए। बाप बेटे के द्वारा सालिकराम के बेतहाशा पिटाई करने के साथ उसे करीब 2 सौ मीटर दूर तक घसीटकर ले गए जहां पत्थर से सिर कुचलकर उसकी बेरहमी से हत्या कर दी और मौके से फरार हो गए थे।


चार आरोपी हिरासत में
रैरूमा पुलिस टीम आरोपियों को पकड़ने में कल से अलग-अलग जगह उनकी पतासाजी में जुटी हुई थी इस बीच पुलिस ने आज इस मामले से जुड़े चार लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

related posts