रायगढ़। बीती रात एक बार फिर से एक जंगली हाथी ने जमकर उत्पात मचाते हुए 02 घरों को तोडा है। साथ ही साथ घर में रखे चावल को भी खा गया। देर रात गांव में अचानक हाथी के घुस आने से अफरा-तफरी की स्थिति निर्मित हो गई थी। उक्त मामला रायगढ़ वन मंडल के बंगुरसिया गांव का है।
मिली जानकारी के मुताबिक जिला मुख्यालय से महज 8 किलोमीटर की दूरी पर बसे बंगुरसिया गांव के जंगलों में एक लंबे अर्से से जंगली हाथियों ने डेरा जमाया हुआ है। आये दिन यहां के जंगलों से निकलकर हाथियों का दल कभी सडक में तो कभी धान खरीदी केन्द्र तो कभी रिहायशी इलाको में पहंुचते हैं। बीती रात भी एक हाथी जंगल से निकलकर बंगुरसिया बस्ती में पहुंचा जहां हाथी ने संतोष विश्वकर्मा के अलावा कमला सिदार के मकान को ढहाते हुए वहां रखे चावल को खाने के साथ-साथ कुछ सामानों को भी नुकसान पहुंचाया है।
ग्रामीणों में दहशत
रात में अचानक गांव में हाथी के आ जाने के कारण पूरे गांव में दहशत का माहौल निर्मित हो गया था। जिसके बाद वन विभाग और स्थानीय ग्रामीणों ने किसी तरह हो हल्ला करके हाथी को वापस जंगल में भगाया तब जाकर लोगों ने राहत की सांस ली। गांव के ग्रामीणों ने कभी भी हाथी उनके गांव में पहुंच जाता है और फसलों को नुकसान पहुंचाकर वापस जंगल में लौट जाता था बीती रात संभवतः भोजन की तलाश में यह हाथी बस्ती तक पहुंचा था।
हाथियों के दल पर रखी जा रही नजर
वन विभाग के अनुसार इन दिनों रायगढ़ जिले के जंगलों में 100 से अधिक हाथी अलग-अलग दलों में विचरण कर रहा है। हाथियों के इस दल पर वन विभाग के अलावा हाथी मित्र दल के सदस्य लगातार निगरानी कर रहे हैं। साथ ही साथ हाथियांे के मूवमेंट को देखते हुए प्रभावित गांव के ग्रामीणों को सावधानी बरतने की अपील की जा रही है।