Home छत्तीसगढ़ नारायणपुर में नक्‍सलियों ने नेताओं को फिर धमकाया, ओरछा में बैनर लगाकर जनप्रतिनिधियों को दी जान से मारने की धमकी

नारायणपुर में नक्‍सलियों ने नेताओं को फिर धमकाया, ओरछा में बैनर लगाकर जनप्रतिनिधियों को दी जान से मारने की धमकी

by Naresh Sharma

नारायणपुर। Narayanpur News: छत्‍तीसगढ़ के नक्‍सल प्रभावित बस्‍तर संभाग में भाजपा के नेता नक्‍सलियों के निशाने पर हैं। इसी क्रम में नक्‍सलियों ने एक बार फिर जनप्रतिनिधियों को जान से मारने की धमकी दी है। दरअसल, नक्‍सलियों ने नारायणपुर जिले के छोटेडोंगर के जनप्रतिनिधियों को जान से मारने की धमकी दी है। नक्‍सलियों ने मंगलवार को ओरछा के बटुमपारा में बैनर लगाकर जनप्रतिनिधियों को धमकाया है। इतना ही नहीं नक्‍सलियों ने भाजपा नेता सागर साहू की हत्‍या की जिम्‍मेदारी भी ली है।

इस पर नारायणपुर के एसपी पुष्‍कर शर्मा ने कहा, इस पूरे मामले की जांच की जा रही है। साथ ही स्‍थानीय जनप्रतिनिधियों को सुरक्षा भी दी जा रही है।

भाजपा का आरोप, कांग्रेस सरकार के संरक्षण में हो रही है भाजपा कार्यकर्ताओं की हत्या

चुनावी वर्ष में बस्तर में नक्सली फिर हत्याएं कर रहे हैं। उनके निशाने पर सुदूर ग्रामीणों क्षेत्रों में सक्रिय भाजपा के स्थानीय नेता हैं। बीते छह दिनों में नक्सलियों ने तीन भाजपा नेताओं की हत्या है। भाजपा ने आरोप लगाया है कि कांग्रेस सरकार के संरक्षण में भाजपा कार्यकर्ताओं की हत्या की जा रही है।

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के बस्तर प्रवास के एक दिन पूर्व शुक्रवार की रात नक्सलियों ने नारायणपुर जिले के छोटेडोंगर में जिला भाजपा उपाध्यक्ष सागर साहू को उनके घर में घुसकर गोली मार दी। शनिवार को नड्डा उन्हें श्रद्धांजलि देने नारायणपुर गए थे। उनके लौटते ही शनिवार को नक्सलियों ने दंतेवाड़ा के हितामेटा गांव के पूर्व सरपंच व भाजपा के सक्रिय कार्यकर्ता रामधर अलामी की हत्या कर दी।

इससे पूर्व पांच फरवरी को बीजापुर जिले के उसूर मंडल अध्यक्ष नीलकंठ कक्केम की हत्या नक्सलियों ने की थी। एक माह पूर्व बस्तर जिले में भाजपा नेता बुधराम करताम की मौत को भी भाजपा नेता नक्सली वारदात से जोड़ रहे हैं। हालांकि पुलिस उनकी मौत को दुर्घटना बता रही है। भाजपा कह रही है कि इन हत्याओं के पीछे राजनीतिक षड़यंत्र है।

related posts