रायगढ़। रायगढ़ जिले में जिंदल फोर्टिस अस्पताल में पदस्थ डाक्टर के मकान में अज्ञात चोरों ने 1 लाख 25 हजार की चोरी की घटना को अंजाम दिया है। पीड़ित डाक्टर की रिपोर्ट के बाद पुलिस अपराध दर्ज कर आरोपियों की पतासाजी में जुट गई है। मामला पुसौर थाना क्षेत्र का है।
मिली जानकारी के मुताबिक पुसौर थाने में रिपोर्ट लिखाते हुए डाॅ. प्रकाश तायडे 58 साल ने बताया कि वह जिंदल फोर्टिस अस्पताल में कार्यरत हैं और उनकी पत्नी भी एनटीपीसी लारा के अस्पताल में डाॅक्टर है। डाॅ. प्रकाश तायडे ने बताया कि किसी काम के सिलसिले में वह नागपुर गया हुआ था जहां से 29 जून को अपने एनटीपीसी लारा के क्वार्टर नं. डी-32 में पहुंचा तो देखा कि उसके कमरे में टेबल में रखे पर्स से नगदी रकम 16 हजार एवं 13 सौ डालर एवं लाॅकर की चाबी की चोरी हो चुकी थी। आसपास काफी खोजबीन करने के बावजूद चोरी गए सामानों के नही मिलने के पश्चात उसने पुसौर थाने में उक्त मामले की रिर्पोट लिखाई है।
बहरहाल कल शाम को पीड़ित डाक्टर की रिपोर्ट के बाद पुसौर पुलिस अज्ञात चोरों के खिलाफ धारा 305(ए) 331(3) के तहत अपराध दर्ज करते हुए चोरों की पतासाजी में जुट गई है।