Home छत्तीसगढ़ गोदाम का ताला तोड़कर पिकअप के अलावा 10 बंडल छड़ चोरी, संचालक की रिपोर्ट के बाद अज्ञात आरोपियों के खिलाफ जुर्म दर्ज

गोदाम का ताला तोड़कर पिकअप के अलावा 10 बंडल छड़ चोरी, संचालक की रिपोर्ट के बाद अज्ञात आरोपियों के खिलाफ जुर्म दर्ज

by KhabarDoot Desk

सारंगढ़। छड-सीमेंट गोदाम के मेन गेट का ताला तोड़कर अज्ञात चोरों ने एक पिकअप सहित 10 बंडल छड़ चोरी कर फरार हो जाने का मामला सामने आया है। गोदाम संचालक की रिपोर्ट के बाद पुलिस आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज कर मामले को जांच में ले लिया है। उक्त मामला सारंगढ़ थाना क्षेत्र का है।
मिली जानकारी के मुताबिक सारंगढ़ थाना में नंदकिशोर अग्रवाल ने रिपोर्ट लिखाते हुए बताया कि ग्राम सालर के मेन रोड में उसका स्वयं का छड़ सीमेंट व कृषि दवाई का दुकान है। नंदकिशोर ने बताया कि 20 मार्च की रात वह रोजाना की भांति अपनी पुरानी पिकअप क्रमांक सीजी 06 जीएस 3834 को गोदाम में रखकर बाहर के गेट मंे ताला गाया था। इसी दौरान देर रात करीब 12 से 1 बजे के आसपास अज्ञात चोर बाहर गेट के दरवाजा के कुंडी को मोड़कर गेट खोलकर अंदर रखे पिकअप एवं 10 बंडल छड़ लगभग 6 क्विंटल को चोरी कर ले गया।
पीड़ित नंदकिशोर अग्रवाल के अनुसार चोरी गए पिकअप की कीमत करीब 6 लाख तथा 10 बंडल छड़ की कीमत करीब 36 हजार रूपये बताई गई है। इस तरह अज्ञात चोरों ने उनके दुकान से कुल 6 लाख 36 हजार की चोरी की घटना को अंजाम दिया है।
बहरहाल गोदाम संचालक की रिपोर्ट के बाद सारंगढ़ पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ धारा 305, 331(4) बीएनएस के तहत अपराध दर्ज कर मामले को जांच में ले लिया है।

related posts