Home छत्तीसगढ़ Illegal Plotting Bilaspur: बहतराई में अवैध प्लाटिंग करने वालो पर गिरी गाज, चला बुलडोजर

Illegal Plotting Bilaspur: बहतराई में अवैध प्लाटिंग करने वालो पर गिरी गाज, चला बुलडोजर

by Naresh Sharma

बिलासपुर। नगर निगम ने अवैध प्लाटिंग के खिलाफ चरणबद्ध तरीके से कार्यवाही करने का निर्णय ले लिया है।इसी के तहत रविवार की दोपहर बहतराई के वार्ड क्रमांक 49 में हो रहे अवैध प्लाटिंग पर बुलडोजर चलाया गया है। जिससे एक बार फिर क्षेत्र मे अवैध प्लाटिंग करने वाले दहशत में आ गए हैं।

नगर निगम आयुक्त कुणाल दुदावत को शिकायत मिली कि बहतराई के वार्ड 49 में कुछ लोगों के द्वारा अवैध प्लाटिंग किया जा रहा है। वैसे भी आयुक्त ने पहले से ही ऐसा करने वालो के खिलाफ कार्यवाही के निर्देश दे चुके हैं। वही जांच करने पर शिकायत को सही पाया गया। तब निर्देश का पालन करते हुए निगम की अतिक्रमण विरोधी टीम व भवन शाखा के अधिकारी रविवार की दोपहर कार्यवाही के लिए बहतराई पहुच गए।

जहां वार्ड नंबर 49 अंतर्गत पुष्पा गुप्ता, रूपेश गुप्ता, सत्या गुप्ता, रत्ना गुप्ता, विश्राम साहू पर अवैध रूप से प्लाटिंग करने पर कार्रवाई की गई। जहा बनाए गए रोड व बनाए गए प्लाट पर बुलडोजर चलाने का कार्य किया। मालूम हो कि नगर निगम प्रबंधन भी अवैध प्लाटिंग के मामलों से तंग हो चुका है, रोजाना इस तरह की कुछ न कुछ शिकायत मिल रही है, शिकायत के आधार पर कुछ की जांच भी की गई है।

ज्यादातर मामलों में खामियां भी पाई गई है, जिन्हें नोटिस भी दिया जा चुका है लेकिन अधिकतर मामलों में कोई जवाब नहीं मिला है, वही इधर अवैध प्लाटिंग की दर्जनों शिकायत पेंडिंग है, जिनकी जांच भी नहीं हो सकी हैं, ऐसे में नगर निगम अवैध प्लाटिंग के मामलों को गंभीरता से ले रहा है।

निगम कुणाल दुदावत ने इसी को लेकर पिछले दिनों अतिक्रमण दस्ता की आपात बैठक लेकर उन्हें अवैध प्लाटिंग की जांच करने और गलत पाने पर कड़ी से कड़ी करवाही के निर्देश दे चुके है। वही अब शिकायत के आधार पर अवैध प्लाटिंग वालो का लिस्ट तैयार हो चुका है। आने वाले दिनों में सिलसिलेवार इनके खिलाफ करवाही व सील करने की काम किया जायगा।

यह है शिकायत

नगर निगम को मिले शिकायत के मुताबिक बड़े होटल, बड़े निजी कंपनी के ऑफिस, विवाह स्थल, घर आदि में अवैध प्लाटिंग किया गया हैं, नक्शा कुछ है और जगह पर कुछ और ही निर्माण किया गया है, इसके अलावा मापदंड के अनुरूप निर्माण नही किया गया है। ऐसे अवैध प्लाटिंग की संख्या लगातार बढ़ते जा रही है।

लगातार अवैध प्लाटिंग की शिकायत मिल रही है, जिसे अब गंभीरता से लिया जा रहा हैं, अवैध प्लाटिंग करने वालो को बक्शा नहीं जायगा।

related posts