Home मध्यप्रदेश Illegal Arms Burhanpur: बुरहानपुर में बनी 21 पिस्टल के साथ तस्कर दिल्ली में गिरफ्तार

Illegal Arms Burhanpur: बुरहानपुर में बनी 21 पिस्टल के साथ तस्कर दिल्ली में गिरफ्तार

by Naresh Sharma

Illegal Arms Burhanpur: बुरहानपुर, बुरहानपुर जिले के सिकलीगरों द्वारा अवैध रूप से बनाई जा रही पिस्टलों की मांग देश के कई राज्यों के साथ ही राजधानी दिल्ली में भी बढ़ गई है। शनिवार को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने दिल्ली-एनसीआर से एक तस्कर को 21 पिस्टलों के साथ गिरफ्तार किया है। हथियारों की तस्करी के आरोप में गिरफ्तार लाल सिंह चढ़ार ने पुलिस को बताया है कि वह बुरहानपुर जिले से पिस्टलों की खेप लेकर आया था।

सिकलीगरों की तलाश

वह दिल्ली के एक निजी स्कूल में सुरक्षा गार्ड की नौकरी करने के साथ बदमाशों को अवैध हथियार भी सप्लाई करता था। बुरहानपुर से कम दाम पर पिस्टल खरीद कर इन्हें ज्यादा दाम पर बेचता था। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि वह रिंग रोड स्थित गांधी संग्रहालय में पास हथियार लेकर पहुंचेगा। जैसे ही आरोपित वहां पहुंचा, पहले से घेराबंदी कर खड़ी पुलिस ने उसे दबोच लिया। सूत्रों के मुताबिक दिल्ली पुलिस हथियार बनाने और बेचने में शामिल रहे सिकलीगरों व अन्य आरोपितों की तलाश कर रही है।

स्वतंत्रता दिवस के पहले दिल्ली पहुंचे हथियार

हालांकि रविवार देर शाम तक बुरहानपुर पुलिस को इस संबंध में किसी तरह की अधिकृत सूचना नहीं दी गई थी। पुलिस अधीक्षक देवेंद्र पाटीदार ने इस संबंध में जानकारी जुटाने की बात कही है। आश्चर्य जनक पहलू यह है कि अवैध हथियारों का इतना बड़ा जखीरा ऐन स्वतंत्रता दिवस से पूर्व जिले से निकल कर दिल्ली तक पहुंच गया, लेकिन स्थानीय पुलिस को इसकी भनक तक नहीं लगी।

related posts