Husband cut wife nose: विजयपुर. विजयपुर थाना क्षेत्र के अगरा गांव में फसल की कटाई रही पत्नी के हाथ से लोहे का हसिया छुड़ाकर पति ने उसकी नाक काट दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। महिला को इलाज के लिए विजयपुर अस्पताल ले जाया गया जहां से डाक्टर ने उसकी गंभीर हालत को देखते हुए ग्वालियर रेफर कर दिया।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसाा बैनीपुरा निवासी सरोज आदिवासी व उसकी पति आमिर आदिवासी एक महीने से अगरा गांव में रहकर मजूदरी कर रहे थे। शनिवार को सरोज अादिवासी गोपाल प्रजापति के खेत मेें फसल काटने का काम कर रही थी, तभी उसका पति आया और बोला की घर चल। जब सरोज ने बीच में मजदूरी छोड़कर घर जाने से मना कर दिया तो उसने गुस्से में उसके हाथ से हसिया छुड़ाकर उसकी नाक काट दी। महिला की नाक कटकर अलग हो गई। सरोज के साथ खेत मजदूरी कर समनी, सलमा और मायवती ने बीच-बचाव कर उसको बचाया। इसके बाद सरोज की मां रामरती उसे थाने लेकर पहुंची। पुलिस ने घायल महिला सराेज की शिकायत पर आरोपित पति के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। वहीं विजयपुर थाना क्षेत्र के खितरपाल गांव में फूलवती पत्नी माखन शाक्य की बंधपुरा तिराहे पर रिपोर्ट लिखाने की बात पर रामदयाल पुत्र पुडेरा शाक्य, वीरसिंह पुत्र रामदयाल शाक्य ने मिलकर गाली-गलौज करते हुए मारपीट कर दी, जिससे वह घायल हाे गई। पुलिस ने महिला की शिकायत पर आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
कचरा फेंकने की बात पर झगड़ा, पति-पत्नी घायल
देहात थाना क्षेत्र के सोंईकलां गांव में कचरा फेंकने की बात को लेकर झगड़ा हो गया। झगड़े में चार लोगों ने मिलकर पति-पत्नी की मारपीट कर दी, जिससे वह घायल हो गए। पुलिस ने मारपीट का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सोंईकलां निवासी राममूर्ति मीणा व शंभू मीणा के घर पास-पास हैं। बीती रात 8 बजे घर के पास बाड़ी में कूड़ा (कचरा) फेंकने की बात को लेकर झगड़ा हाे गया। झगड़ा इतना बढ़ गया कि, शंभू मीणा, राममिलन मीणा, दिनेश मीणा, बबलू मीणा ने मिलकर एक राय होकर लाठी-डंडों से मारपीट कर दी। जिसमें राममूर्ति मीणा व उसकी पत्नी सावित्री बाई घायल हाे गए हैं। पुलिस ने फरियादी राममूर्ति पुत्र रामनिवास मीणा की शिकायत की पर आरोपित के खिलाफ मारपीट की धाराअों के तहत मामला दर्ज कर लिया है।