Home व्‍यापार Holi Special Trains: होली के मौके पर आसानी से मिलेगा टिकट, रेलवे का कई स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला

Holi Special Trains: होली के मौके पर आसानी से मिलेगा टिकट, रेलवे का कई स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला

by Naresh Sharma

Holi Special Train List: होली के मौके पर देश भर से यात्रियों की घर वापसी का सिलसिला शुरु हो जाता है। खास तौर पर दूसरे राज्यों में रह रहे यूपी, बिहार, झारखंड, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, पश्चिम बंगाल आदि राज्यों के लोग इस मौके पर अपने गांव-शहर की ओर लौटते हैं। इस वजह से होली के पहले ट्रेन से यात्रा करनेवालों की संख्या में बारी बढ़ोतरी हो जाती है। रेलवे ने लोगों की भीड़ को देखते हुए कई स्पेशल ट्रेनें चलाने का ऐलान किया है। पूर्व मध्य रेल और उत्तर रेलवे की तरफ से इसे लेकर विज्ञप्ति जारी की गई है और गुरुवार को 6 और नई स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की गई है। इससे पहले पूर्व मध्य रेल की तरफ से 18 जोड़ी स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला लिया गया था। वहीं उत्तर रेलवे की तरफ से भी आनन्द विहार टर्मिनल-पटना गति शक्ति सुपरफास्ट स्पेशल रेलगाड़ी चलाने का फैसला लिया गया है।

नई स्पेशल ट्रेनों की लिस्ट

  • 02191/02192 जबलपुर-दानापुर-जबलपुर होली सुपरफास्ट स्पेशल
  • 02155/02156 रानी कमलापति-दानापुर-रानी कमालपति होली सुपरफास्ट स्पेशल
  • 09817/09818 कोटा-दानापुर-कोटा होली एक्सप्रेस स्पेशल
  • 01123/01124 पुणे-दानापुर-पुणे स्पेशल
  • 01043/01044 लोकमान्य तिलक -समस्तीपुर-लोकमान्य तिलक सुपर फास्ट स्पेशल
  • 09011/09012 वलसाड-मालदा टाउन-वलसाड स्पेशल
  • 02250/02249 आनन्द विहार टर्मिनल-पटना होली स्पेशल (कुल 02 फेरे)

कई गाड़ियों का विस्तार

पूर्व मध्य रेल और उत्तर रेलवे की तरफ से जारी बयानों के अनुसार कई कुछ रेलगाड़ी का यात्रा विस्तार भी किया गया है। साथ ही कुछ रेलवे स्टेशन पर ठहराव को भी सुनिश्चित किया गया है। जिन नए स्पेशल ट्रेनों की घोषणा हुई है उससे दिल्ली, मध्यप्रदेश, राजस्थान, महाराष्ट्र से बिहार, उत्तर प्रदेश और बंगाल जाने वाले यात्रियों को लाभ होगा। उत्तर रेलवे की तरफ से कहा गया है कि इन स्पेशल ट्रेनों द्वारा कुल 124 फेरे लगाए जायेंगे। सेन्ट्रल रेलवे ने भी मुंबई से कई स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला किया है।

related posts