रायगढ़। भारत माला प्रोजेक्ट स्टारटेक इन्फ्रा लोजिस्टिक प्रा0लि0 में सुपर वाइजर का काम करने वाल युवक को काम करने के बाद सड़क में चटाई बिछाकर सोना उस वक्त महंगा पड़ गया जब हाईवा चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए उसे कुचलकर मौत के घाट उतार दिया। मामला धरमजयगढ़ थाना क्षेत्र का है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार धरमजयगढ़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सिसिरिंगा में रहने वाले विशाल रावत ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि वह भारत माला प्रोजेक्ट सिसरिंगा में पोकलेन चलाने का काम करता है। प्रतिदिन की भांति 30 अपै्रल की रात 07 बजे से सुबह 07 बजे तक काम कर रहा था कि इसी बीच रात्रि करीब साढ़े 12 बजे मेन रोड से करीब 200 मीटर आगे पुलिया के उस पार से शोर गुल की आवाज आने पर वह अपना काम रोककर जाकर देखा वहां पर करीब 4-5 हाईवा के ड्रायवर उपस्थित थे। मौके पर एक 19-20 वर्ष के लडके का शव सिर कुचला हुआ पडा था। वहां उपस्थित हाईवा के ड्रायवरों से पूछने पर बताया गया कि मृतक ग्राम नगपुरा थाना नवाग जिला बेमेतरा निवासी – गोपाल साहू जो भारत माला प्रोजेक्ट स्टारटेक इन्फ्रा लोजिस्टिक प्रा0लि0 में सुपर वाइजर का काम करता था जो ड्यूटी के दौरान रात्रि होने से रोड किनारे चटाई बिछाकर सोया था कि उसी समय हाईवा क्रमांक सीजी 04 एनव्ही 5044 का चालक अपने हाईवा ट्रक को तेजी व लापरवाही पूर्वक चलाते लाकर रोड किनारे सोये हुए गोपाल साहू के सिर को कुचल दिया जिससे गोपाल साहू के सिर कुचलकर भेजा बाहर निकल गया एवं सीना में भी चक्का चढ जाने से सीना दब गया है जिससे मृतक की मौके पर मृत्यु हो गई। घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजते हुए आगे की कार्रवाई में जुट गई है।