रायगढ़। अज्ञात चोरों ने शिक्षक के सूने मकान का ताला तोड़कर आलमारी में रखे नगदी रकम समेत हजारों रूपये के सोनें, चांदी के जेवरात की चोरी की घटना को अंजाम दिया है। पीड़ित की शिकायत के बाद पुलिस ने चोरों के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए उनकी पतासाजी में जुट गई है। मामला खरसिया चैकी क्षेत्र का है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार राधेश्याम डनसेना पिता स्व. बंशीधर डनसेना उम्र 61 वर्ष ने खरसिया चैकी में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि वह ग्राम सुखदा (डमरा) में शिक्षक है, करीब 03 साल से वह खरसिया में स्थित आदर्श कालोनी ग्राम महका योगेन्द्र वैष्णव के मकान में परिवार सहित किराये में रहता है। कुछ दिन पूर्व वह परिवार सहित गृह ग्राम में आयोजित रामसप्ताह यज्ञ में शामिल होने गया था।
24 अपै्रल की सुबह करीब 07 बजे योगेन्द्र वैष्णव ने राधेश्याम डनसेना को फोन करके बताया गया कि उनके मकान का दरवाजा टुटा हुआ है। जिसकी सूचना मिलते ही राधेश्याम डनसेना मौके पर पहुंचा तो देखा कि कमरे का आलमारी का लाकर टुटा हुआ था। घर का सारा सामान बिखरा हुआ था आलमारी के लाकर में रखे 02 नग सोने का इयरिंग वजनी करीब 02 ग्राम कीमती करीब 10 हजार, 01 नग सोने का लकेट वजनी करीब 02 ग्राम कीमती करीब 10 हजार, 01 नग सोने का नाक की नथनी वजनी करीब 01 ग्राम कीमती करीब 5 हजार, 03 जोडी चांदी का पायल वजनी करीब 10 तोला कीमती करीब 6 हजार, चांदी सिक्का 03 नग वजनी करीब 03 तोला कीमती करीब 18 सौ, चांदी की अंगुठी 01 नग वजनी करीब 01 तोला कीमती करीब 600 सौ रूपये, चांदी का बिछिया 04 जोडी वजनी करीब 01 तोला कीमती करीब 6 सौ रूपये, नगदी रकम 45 हजार रूपये नहीं था।
अंदेशा जताया जा रहा है कि अज्ञात चोर के द्वारा 23 अपै्रल की रात 12 से 01 बजे के मध्य अज्ञात चोर घर का दरवाजा का कुंदा तोड़कर घर में प्रवेश कर आलमारी में रखे 34 हजार रूपये कीमती का सोने चांदी का जेवरात एवं नगदी रकम 45 हजार को कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया था। पीड़ित की शिकायत के बाद खरसिया पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ धारा 380, 457 के तहत मामला दर्ज करते हुए पूरे मामले को जांच में ले लिया है।